कुरुक्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना से बचाने के लिए ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की जा रही है। ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन ब्रहमसरोवर के दक्षिण और पश्चिमी छोर पर किया जाएगा। इस अभियान के लिए नागरिकों को दसवीं पातशाही गुरुद्वारा साहिब के आगे से एंट्री मिलेगी। अहम बात यह है कि इस ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान में कोविशील्ड और कौवैक्सीन की वैक्सीन लगाने के लिए दो अलग–अलग काउंटर बनाए जाएंगे।
Read Also मैंने अपनी कला को कभी गंभीरता से नहीं लिया- सोनाक्षी सिन्हा
सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने ड्राईव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान को लेकर की गई तैयारियों की रिपोर्ट पर बताया कि कुरुक्षेत्र में पहली बार ड्राईव थू्र वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का शुभारम्भ शनिवार 7 अगस्त को सुबह 8 बजे किया जाएगा और इस ड्राईव थ्रू में दसवीं पातशाही गुरुद्वारा वाली सडक़ से प्रवेश करना होगा। इसके लिए 3 काउंटर बनाए जाएंगे। पहले काउंटर पर वाहन में बैठे लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए पर्ची दी जाएगी। इसके बाद दूसरे काउंटर पर पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जाएगा तथा तीसरे काउंटर पर वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा। यहां पर कोवैक्सीन और कोविशील्ड के अलग–अलग काउंटर लगाए जाएंगे। इस वैक्सीनेशन के बाद वीवीआईपी घाट के पास पार्किंग स्थल में वेटिंग एरिया बनाया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
