नई दिल्ली: कोरोना के कारण जिन परिवारों के लोगों की मौत हुई है, उनकी वित्तीय सहायता के लिए दिल्ली सरकार को करीब 10 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं और अभी तक उनमें से 3700 आवेदनों को मंजूर किया गया है।
जबकि करीब 6300 आवेदन लंबित हैं। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आíथक सहायता योजना के तहत प्राप्त 3708 आवेदनों में से 1257 परिवारों को मासिक
आर्थिक सहायता योजना के तहत लाभ दिया जाएगा, जबकि 2451 परिवारों को एक मुश्त मुआवजा भुगतान के तहत सहयोग राशि दी जाएगी।
दोनों योजनाओं के तहत करीब 6291 आवेदन लंबित हैं जिनकी अलग-अलग स्तरों पर जांच जारी है। समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आíथक सहायता योजना के तहत लाभाíथयों को तुरंत वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
