कैथल(नवीन मल्होत्रा): कोरोना महामारी और ओमिक्रोन की इस लहर से बचाव के लिए लोगों की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाओं द्वारा अहम् भूमिका निभाई जा रही है। कोरोना काल के दौरान अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने जहां गरीब और जरूरतमंद लोगों की बड़ी सहायता की है, वही जिला प्रशासन का भी बड़ा सहयोग किया।
इस कड़ी में देश की एक बड़ी समाजसेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा ओमिक्रोन एवं कोविड की रोकथाम हेतू एवं मरीजों आयुर्वेदिक कबासुर कुडीनीर दवाइयों की एक खेप कैथल जिला प्रशासन को दी है ताकि कोरोना को लेकर फ्रंट लाइन वर्कर्स में यह दवाइयां दी जा सके।
जिला के नगराधीश गुलजार अहमद को आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था की प्रदेश कोर्डिनेटर शुचिका बत्रा, कंचन सेठ, सोनिया मिगलानी, मुकेश बत्रा, कमल कांत गांधी सहित अन्य पदाधिकारियों ने दवाइयों के बॉक्स उन्हें भेंट किए ताकि इन्हें नगर परिषद के अधिकारी शहर के सफाई कर्मचारियों को निःशुल्क वितरित किया जा सके ।
जिला के नगराधीश गुलजार अहमद ने कहा कि आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा दवाइया जिला प्रशासन को भेंट की है ताकि यह कोरोनाकाल के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर्स में बांटी जा सके। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा यह समाज सेवा का अच्छा कार्य है। आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था की प्रदेश कोर्डिनेटर शुचिका बत्रा ने कहा कि कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलो के चलते लोगों में प्रतिरोधक ताकत को बढ़ने के लिए श्री श्री तत्व की दवाइया बांटी जा रही है, इस लहर से बच पाए और अपन स्वस्थ जीवन जी सके। शुचिका बत्रा ने बताया कि यह दवाइयां हरियाणा के कई शहरों सहित देश के सभी राज्यों में वितरित की जा रही है।
Also Read कोहरा और सर्द हवा ने बढ़ाई ठंड
आचार्या कंचन सेठ ,सोनिया मिगलानी, मुकेश बतरा, ने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अनुसंशित एवं श्री श्री तत्व द्वारा विशेष जड़ी बूटियों के समिश्रण से निर्मित इस अद्वितीय दवा कबासुर कुडीनीर का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। सम्पूर्ण भारत में इस दवा का सेवन करने के परिणाम बेहद आशाजनक एवं उत्साहवर्धक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे।, जिला कैथल के नगराधीश गुलजार अहमद ने आर्ट ऑफ लिविंग के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जताई कि सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
