Maharashtra Politics: इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी घमासान जमकर जारी है। महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई विधायकों ने बागी रुख अपनाया हुआ है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि, कई और विधायक शिंदे के गुट में जुड़ गए है। दरअसल, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के तेवर अभी नरम होते नजर नहीं आ रहे हैं। शिंदे 37 से ज्यादा पार्टी विधायकों के समर्थन मिलने का दावा कर दलबदल विरोधी कानून को भी चुनौती देने की तैयारी में हैं।
3 और बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे
दरअसल, महाराष्ट्र में हाईवोल्टेज राजनितिक ड्रामा जारी है। इस बीच बुधवार देर रात शिवसेना के 4 और बागी विधायक शिंदे के समर्थन में गुवाहाटी पहुंचे थे, वहीं गुरुवार सुबह 3 और विधायक गुवाहाटी पहुंच गए। बता दें कि, शिवसेना विधायकों के इस कदम से उद्धव ठाकरे और भी कमजोर होते नजर आ रहे हैं। वहीं इससे पहले बुधवार की शाम को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर लाइव आकर महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया और कहा कि, अगर बागी विधायक खुलकर मेरे सामने आकर बात करें तो वह सीएम पद को छोड़ने के लिए भी तैयार हैं।
Read Also – PM मोदी ने किया नए वाणिज्य भवन और NIRYAT पोर्टल का उद्घाटन
सीएम आवास छोड़ मातोश्री पहुंचे उद्धव ठाकरे
हालांकि अभी तक उन्होंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने बुधवार देर रात सीएम आवास को छोड़ दिया और अपने घर मातोश्री पहुंच गए। वहीं उद्धव ठाकरे के लाइव संबोधन के बाद बागी मंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि, महाविकास अघाड़ी बेमेल गठबंधन है, जिसे खत्म करना चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
