चीन और ताइवान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ताइवान डिफेंस मिनिस्ट्री के रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट के एक अधिकारी की मौत हो गई है। अधिकारी का शव एक होटल से मिला है।
जानकारी के मुताबिक मृतक अधिकारी की पहचान ओ यांग ली हिंग के तौर पर हुई है जो देश के कई मिसाइल प्रोजेक्ट्स को सुपरवाइज कर रहे थे। उन्होंने इस साल की शुरूआत में ही डिप्टी हेड का पद संभाला था।
परिवार का कहना है कि 57 साल के ओ यांग ली हिंग को दिल से संबंधित बीमारियां थीं और संभावना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई हो। यांग किसी जरूरी काम से पिंगटुंग शहर गए थे जहां वो एक होटल में रूके थे।
Read Also हर दिल में भी तिरंगे का सम्मान जरुरी- केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी
अमेरिका की संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने हाल में ही चीन के विरोध के बाद भी ताइवान का दौरा किया था। जिसके बाद से चीन लगातार अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। पेलोसी के दौरे के बाद चीन ने ताइवान के काफी करीब युद्धाभ्यास शुरू किया जो अभी जारी है। इस दौरान चीन ताइवान के काफी पास आकर युद्धाभ्यास कर रहा है। चीन के कई लड़ाकू विमान ताइवान के आसमान में उड़ान भर रहे हैं और चीन की ओर से कई मिसाइलें समुद्र में गिराकर डर का महौल बनाने की कोशिश की जा रही है। युद्धाभ्यास के पहले दिन चीन के 100 से ज्यादा विमानों ने ताइवान के एयरस्पेस में उड़ान भरी थी और दूसरे दिन लड़ाकू विमानों और वॉरशिप्स ने ताइवान स्ट्रेट को भी पार किया। चीन के दुस्साहस का कड़ा जवाब देने के लिए अमेरिका की ओर से अपने न्यूक्लीयर वॉर शिप को ताइवान के पास तैनात किया गया है। China taiwan news,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv
