दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी अंतिम दौर में चल रही है। इसको लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल और गणतंत्र दिवस परेड को लेकर नोएडा से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। यह एडवाइजरी नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है। जो 22 जनवरी की रात 10 से 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होने तक और 25 जनवरी की रात 10 से 26 जनवरी कार्यक्रम तक जारी रहेगी। 26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही भारी वाहनों को दिल्ली में एंट्री दी जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
वही गौतम बुध नगर के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया 26 जनवरी के मद्देनजर तमाम जगहों पर चेकिंग की जा रही है। भारी वाहनों का प्रवेश दिल्ली में वर्जित है। ऐसे में वाहनों को रोका जा रहा है 23 और 24 जनवरी को रिहर्सल है। 25 जनवरी की रात से सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाएगा नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाले तमाम बॉर्डर पर भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग की जा रही है वही सीसीटीवी कैमरे से वाहनों को मॉनिटर किया जा रहा है।
Read also: पंजाब सरकार 27 जनवरी को 500 आम आदमी क्लिनिक की करेगी शुरुआत
इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल:
- चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते जा सकेंगे।
- कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का वाहन चालकों को इस्तेमाल करना होगा।
- चालकों के कोई असुविधा होती है तो वो यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
