अमन पांडेय : पुलिस ने निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, 9 फरवरी को साहिल गहलोत ने अपनी सगाई के दिन दोस्तों के साथ जमकर डांस किया था। इसके बाद रात में उसका निक्की से झगड़ हुआ और उसने हत्या कर दिया। इतना ही नहीं अगले दिन साहिल ने अरेंज मैरिज कर ली।
पुलिस ने साहिल गहलोत से जब पूछताच की तो उसने बताया वह पसोपेश में था कि निक्की के साथ रहे, या घर वालों के कहने पर अरेंज मैरिज करे। साहिल के मुताबिक, घरवाले उसपर अरेंज मैरिज करने का दबाव डाल रहे थे, जबकि निक्की उससे रिलेशन में बने रहने के लिए कह रही थी।
पुलिस के मुताबिक, साहिल 9 फरवरी को अपनी इंगेजमेंट के बाद निक्की यादव के फ्लैट पर गया था। इस दौरान उसने निक्की को उसके साथ घूमने जाने के लिए मनाया। साहिल गहलोत के मुताबिक, उसने घटना की रात से 15 दिन पहले ही निक्की का घर छोड़ दिया था। हालांकि, वह 9 फरवरी की रात को निक्की के उत्तर नगर में फ्लैट पर पहुंचा था। यहां वह रात में रुका।
Read also:- अडाणी ग्रुप का बड़ा बयान, निवेशक घबराएं नहीं, कर्ज चुकाने के लिए पैसे हैं
साहिल ने पुलिस को बताया कि निक्की पहले ही उसके साथ गोवा जाने का प्लान बना चुकी थी। उसने टिकट बुक कर लिया था। लेकिन साहिल का टिकट बुक नहीं हो पाया। ऐसे में उसने हिमाचल जाने का प्लान बनाया। पहले दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे। लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें आनंद विहार से बस पकड़नी पड़ेगी। लेकिन जब वे आनंद विहार पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उन्हें कश्मीरी गेट ISBT से बस मिलेगी। लेकिन कश्मीरी गेट पहुंचकर जब साहिल ने कार पार्क की, तो दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा होने लगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
