(प्रदीप कुमार)- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है।इससे पहले राज्य के राजनीतिक माहौल में गहमागहमी देखने को मिल रही है।इस बीच बुधवार शाम अचानक दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार शाम अचानक दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। ख़बर है कि गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात ही भोपाल लौट गए। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री बुधवार देर शाम भोपाल से दिल्ली आये थे। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और प्रदेश के विकास, कानून एवं व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की।मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह से विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन लिया है।
अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करनी थी पर बीजेपी अध्यक्ष के पंजाब दौरे के चलते मुलाकात नहीं हो पायी।
Read also –पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए, नामांकन के आखिरी दिन हुआ पथराव
ख़बर है कि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी संगठन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान, सरकार के विकास कार्यों और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की है। साथ ही बीजेपी के शीर्ष नेता गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात के बाद राज्य मंत्रिमंडल में संभावित विस्तार और निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है।
दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 27 जून को मध्य प्रदेश आने का कार्यक्रम है।इससे पहले 12 जून को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जबलपुर में चुनावी रैली कर मध्य प्रदेश का चुनावी बिगुल बजाया था और कई चुनावी गारंटियों का वादा किया था।माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान बीजेपी का चुनावी विज़न पेश करेंगे।ज़ाहिर है ऐसे में राज्य में बढ़ी चुनावी हलचल के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अचानक दिल्ली का दौरा कर राजनीतिक हलचल और तेज कर दी हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

