पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए, नामांकन के आखिरी दिन हुआ पथराव

(दिलीप शर्मा )- पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद, कई जिलों से हिंसा की खबरें आई थी, जिसमें कूचबिहार, बीरभूम, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, आदि जिले शामिल है वही 9 जून को मुर्शिदाबाद जिले में एक कांग्रेस कार्यकर्ता गोली मारकर हत्या कर दी गई , जिसमें 2 लोग घायल भी हो गए , बीरभूम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सैंथिया के अहमदपुर में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है, इस दौरान बीडीओ ऑफिस के पास कुछ उपद्रवी पथराव करते नजर आए,

पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि,
इस्लामपुर और अन्य जगह जो समस्या हुई, उसमें हमारी पार्टी की कोई भागीदारी नहीं है। जिन लोगों ने किया है उन्हें हमने टिकट नहीं दिया, उन्होंने हमसे टिकट मांगा, लेकिन उनका रिकॉर्ड देखते हुए हमने उन्हें टिकट नहीं दिया। हमने साख देखकर टिकट दिया है, मैंने पुलिस को भी उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा है |

 Read also – लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गोवा विधान सभा के विशेष सत्र को सम्बोधित किया

वही 8 जुलाई को एक ही चरण में 63,283 सीटों वाली 3,317 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव और और 11 जुलाई को पंचायतों के नतीजे घोषित किए जाएंगे |

वहीं पश्चिम बंगाल में हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी जिसमें आईएसएफ पार्टी को नहीं बुलाया गया था |

इस चुनाव में टीएमसी, बीजेपी, कॉन्ग्रेस, लेफ्ट, आईएसएफ आदि कई राजनीतिक दलों के बीच है कांटे की टक्कर |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *