(अजय पाल)-दिल्ली के हिस्टोरिकल प्लेस में लाल किले का जिक्र जरुर होता है लाल किले को मुगलिया सल्तनत का नायाब नमूना बताया जाता है लाल किले की नक्काशी व कारीगरी बेहद खूबसूरत व मनमोहक है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकृषित करती है शाहजहां ने यमुना किनारे ही क्यों बनवाया लाल किला अगर आपके मन में भी इसे लेकर कुछ सवाल है तो लिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे का जवाब
क्या आपने कभी सोचा है कि दिल्ली का खूबसूरत लाल किला यमुना नदी के किनारो क्यो बनवाया गया बते दे कि यमुना के किनारे लाल किले को बनवाने के लिए शाहजहां की खास रणनीति को बताया गय़ा।Read also-Onion Price Reduced:टमाटर के बाद प्याज भी सस्ते में देगी सरकार,25 रुपये किलो होगी बिक्री,इस दिन से शुरुआत

शाहजहां को लाल किला का निर्माण करवाने में 10 साल का समय लगा था बताया जाता है कि लाल किले का निर्माण कार्य 1638 में शुरू किया गया जो 1648 तक चला था। लाल किलो का सुंदर डिजाइन अहमद लाहौरी ने किय़ा था लाल किलो को देखने के देश विदेश से लाखों पर्यटक आते है
दरअसल, शाहजहां ने यमुना नदी के किनारे ही लाल किले का निर्माण इसलिए करवाया क्योंकि नदी को पार करके दुश्मनों का किले पर चढ़ाई करना आसान नहीं था ऐसे में नदी के किनारे किले को बनवाने से शाहजहां को बहुत सुरक्षा मिली थी।
लाल किलो को यमुना नदी के किनारे बनवाने की दूसरा कारण यह भी बताया जाता है कि लाल किले के आसपास रहने वाले लोगों को पानी की समस्या ना हो और उन्हें आसानी से पानी मिल सके इसलिए इसे यमुना नदी के किनारे ही बनवाया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

