Naveen Patnaik- ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजेडी) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की।…Naveen Patnaik
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप की ओर से आयोजित ओडिशा साहित्य महोत्सव के एक सत्र में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दौरान मोदी सरकार को 10 में से आठ रेटिंग देते केंद्र की विदेश नीति और भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में किए जा रहे कामों की सराहना की।
Read also-जम्मू: अरनिया में सिंचाई के सीमित साधन,अनोखी तकनीक से होती है धान की खेती
नवीन पटनायक ने कहा कि विकास के लिए केंद्र के साथ साझेदारी करना महत्वपूर्ण है। जहां तक प्रधानमंत्री का सवाल है, मुझे लगता है कि उन्होंने विदेश नीति और दूसरे कई मामलों में जो किया है, उसके कारण मैं उन्हें 10 में से आठ की रेटिंग दूंगा। इसके अलावा इस (बीजेपी) सरकार में भ्रष्टाचार भी कम हुआ है।
एक राष्ट्र, एक चुनाव का किया समर्थन
पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी ने 2019 के चुनाव में ओडिशा की 33 प्रतिशत लोकसभा सीट पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। BJD अध्यक्ष ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का समर्थन करते हुए कहा, “हमने हमेशा इसका स्वागत किया है, हम इसके लिए तैयार हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
