दिल्ली-एनसीआर में बेलगाम प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार एक के बाद एक सख्त एक्शन ले रही है, इसके बावजूद प्रदूषण है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरे राज्यों की रजिस्टर्ड OLA-Uber कैब की अब दिल्ली में एंट्री बैन कर दी गई है।
आपको बता दें, प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली-पंजाब समेत राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस मामले में राजनीति ना करें, कुछ ऐसा काम करें जिससे इस समस्या का समाधान हो सके। वहीं आज दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए दूसरे राज्यों की रजिस्टर्ड OLA-Uber कैब की दिल्ली में एंट्री बैन कर दी है।
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. जिसके बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तय किया है कि SC के ऑर्डर की स्टडी करने के बाद ऑड ईवन पर आगे फैसले लिए जाएंगे। दिल्ली की हवा अब दम घोट रही है धुंध भरी चादर की वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली में AQI कई जगहों पर 500 को पार कर गया है। ऐसी गंभीर स्थिति में घर से बाहर निकलना खतरनाक हो गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप का तीसरा चरण लागू किया गया था। इसके बाद अब ग्रेप 4 भी लागू किया जा चुका है जिसके चलते अब और ज्यादा सख्ती होगी। वहीं सरकार अपनी कोशिशों में जुटी हुई है स्कूल 10 नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं तो वहीं निर्माण कार्य भी बंद किया हुआ है। सड़कों पर एंटी स्मॉग गन के द्वारा पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है।
Read Also: दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण के मामले में NGT ने फैसला सुरक्षित रखा
गौरतलब है, बीते दिन सुप्रीम में हुई सुनवाई के बाद ऑड इवन को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, परिवहन विभाग, पर्यावरण विभाग और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण को लेकर सुनवाई पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि ऑड इवन के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। दिल्ली में ऑड-इवन लागू करने का जो निर्णय लिया गया था. उसमें क्या- क्या नए नियम होंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन करने के बाद निर्धारित किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
