Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने गुरुवार को केंद्र से एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वो बैरीकेड तोड़कर दिल्ली कूच करेंगे।पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलनकारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच चल रहे गतिरोध के बीच तीन केंद्रीय मंत्रियों का पैनल गुरुवार शाम को चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारी किसान नेताओं से तीसरे दौर की बातचीत करेगा।
Read also-केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा से राज्यसभा के लिए नामांकन किया
कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून सहित उनकी मांगों को लेकर शाम पांच बजे किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे।दोनों पक्षों के बीच ये तीसरे दौर की बातचीत होगी। इससे पहले आठ फरवरी और 12 फरवरी को हुई बातचीत बेनतीजा रही थी।
प्रदर्शनकारी किसान: जो भी मीटिंग में पाया जाएगा वो अच्छा होगा। हम तो कहते हैं मीटिंग में अच्छी बात हो जाए परमात्मा का शुक्र है कि सरकार एमएसपी का कानून बना दे और हम वापिस चले जाए, हमें तोड़ने की जरूरत नहीं है।”हम बिल्कुल शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने एमएसपी पर पक्का कानून बनाने की किसानों से बात की थी, लेकिन सरकार ने वादा खिलाफी की है। उसी के कारण आज फिर से आंदोलन शुरू हो गया है और किसान जो है पक्का कानून बनावकर ही रहेगा।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
