पंजाब में आस्था की अनूठी मिसाल देखने को मिली है। जालंधर के रहने वाले मलकीत सिंह इस समय काफी चर्चाओं में हैं, क्योंकि वह अपनी 7वीं साइकिल यात्रा पर उत्तर प्रदेश के काशी धाम के लिए निकले हैं। अपनी 1400 किलोमीटर की इस साइकिल यात्रा में उनके साथ सन्नी सुमन भी मौजूद हैं। अपने संकल्प के अनुसार वह सतगुरु रविदास जी के 648वें गुरुपूर्व पर रविदास जी की जन्म स्थली बनारस पहुंचेंगे और वहीं पर गुरु पर्व मनाएंगे।
Read Also: BCCI ’लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित होंगे सचिन तेंदुलकर
काशी के लिए रवाना हुए मलकीत सिंह ने बताया कि वह पंजाब के जालंधर से वाराणसी गुरु रविदास जी की जन्म स्थली स्थित मंदिर तक अपनी 7वीं साइकिल यात्रा हैं। हर साल वह इसी तरह से साइकिल यात्रा पर निकलते हैं। लोग ट्रेन और गाड़ियों से अपनी यात्रा करते हैं लेकिन उन्हें हुक्म हुआ है कि उन्हें साइकिल से यात्रा करनी है और इसी यात्रा से उन्हें काफी खुशी मिलती है और वह इसी तरह से साइकिल यात्रा करके अपने घर भी लौटते हैं। उन्होंने कहा बहुत सारे लोग तीर्थ स्थलों पर अलग-अलग तरीकों से जाते हैं लेकिन मैं पिछले 7 सालों से लगातार साइकिल से ही यात्रा कर रहा हूं। पिछली 4 यात्राएं वह अकेले कर चुके हैं लेकिन अब उनके साथ इस यात्रा में कोई ना कोई जरूर शामिल हो जाता है। इस बार उनके साथ सन्नी सुमन भी मौजूद हैं।
Read Also: केरल: कोच्चि में अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
मलकीत सिंह के साथ साइकिल यात्रा पर निकले अन्य साथी सन्नी सुमन ने बताया कि साइकिल यात्रा करके वाराणसी में ही सतगुरु रविदास जी की जयंती मनाएंगे। उन्होंने कहा सतगुरु रविदास जी के प्रति उनकी दिली आस्था है जिसको लेकर इस तरह वह साइकिल यात्रा पर निकले हैं। 12 फरवरी को गुरु रविदास जी की जयंती मनाई जाएगी और उनका अनुमान है हम 10 फरवरी तक काशी पहुंच जाएंगे।