Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर के पूरे इलाके में कल यानी बुधवार 4 सितंबर को झमाझम बारिश हुई। दिन भर बादलों की आवाजाही के बीच कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मात्र 30 मिनट में गुरुग्राम में 67 मिमी बरसात हुई। दिल्ली में भी अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार यानी की आज 5 सितंबर को भी बारिश होगी, जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। Aaj Ka Mausam
Read Also: राहुल बोले- जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर जनता के हक को छीना गया
बता दें, दिल्ली में सितंबार से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। साथ ही, एनसीआर क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा कि गुजरात और आंध्र प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी। 5 सितंबर को भी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, आंतरिक कर्नाटक, राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट इंडिया में भारी बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों के लिए IMD ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश भी रेड अलर्ट पर हैं।
Read Also: सावधान : WhatsApp पर हो सकते है आप भी स्कैम्स के शिकार, बरतें सावधानी
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया। IMD ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में लो प्रेशर है, इसलिए यहां क्लाउड कन्वैक्शन है। इसकी वजह से दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भारी बारिश के जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो सकता है, जिससे ट्रैफिक जाम हो सकता है और लो विजिबिलिटी हो सकती है।