राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन

(देवेश कुमार): राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में देश के 20 राज्यों से करीब 1500 आम आदमी पार्टी के जन प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए। आप संयोजक केजरीवाल ने पार्टी की तुलना कान्हा से की कहा की बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, महंगाई का वध कर रहे है। देश में तेजी से अपनी मौजूदगी दर्ज कर रही आम आदमी पार्टी का राजधानी दिल्ली में पहला जन प्रतिनिधि सम्मेलन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ है।

दिल्ली और पंजाब में सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी अब देश में तेजी से पार्टी का विस्तार करने में जुटी है देश के अलग अलग 20 राज्यों से 1446 जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए। पार्टी के सभी विधायक, राज्यसभा सांसद, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, चेयरमैन, मेयर, ब्लॉक प्रमुख सम्मेलन में पहुंचे सम्मेलन में पार्टी के विस्तार, सगठन की मजबूती, मेक इंडिया नम्बर वन और ऑपरेशन लोटस पर चर्चा भी की गई सम्मेलन को संबोधित करते आप संयोजक ने पार्टी की तुलना भगवान कान्हा से की कहा की कान्हा की तरह आप गंदी राजनीति करने वाली बड़ी पार्टियों का वध कर रही है।

राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते आप संयोजक केजरीवाल ने बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों पर जमकर हमला भी बोला केजरीवाल ने कहा की आम आदमी पार्टी की 4 बातें विरोधियों के गले नहीं उतरती है ईमानदारी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा,Freebies सम्मेलन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी विपक्षी पार्टी को निशाने पर लिया सम्मेलन में दो प्रस्ताव भी रखे गए मेक इंडिया नंबर वन और ऑपरेशन लोटस, संजय सिंह ने ऑपरेशन लोटस को विदेशी हमले से ज़्यादा ख़तरनाक बताया और इसपर राष्ट्रद्रोह का मुक़दमा दर्ज करने की बात भी कही।

Read also: पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा के नजरिए से रेलवे ने जारी की स्वच्छता रेटिंग

गौरतलब है कि देश में आम आदमी पार्टी तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है ऐसे में राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपना पहला जन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जिसमे खुद को राष्ट्रीय परिपेक्ष के तौर पर दिखना भी है बीजेपी और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी पहली ऐसी पार्टी है जिनकी देश के दो राज्यों में सरकारें है और अब अन्य राज्यों पर भी आम आदमी पार्टी की नजर है ऐसे में आम आदमी ने राजधानी में जन प्रतिनिधि सम्मेलन कर खुद को राष्ट्रीय स्तर पर सामने रखा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *