( सत्यम कुशवाह ), चंडीगढ़- हरियाणा में आगामी चुनाव के मद्देनजर सियासी उथल-पुथल तेज हो गई है। गुरुवार को प्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि दिग्गज नेता अशोक तंवर ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इस इस्तीफे में उन्होंने उस वजह को भी जाहिर किया जिस कारण से वह आप का साथ छोड़ने को मजबूर हुए।
आपको बता दें, आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता अशोक तंवर ने आज पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा आप संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार कल वह BJP का दामन थाम सकते हैं। इसके पहले दिल्ली में सीएम मनोहर लाल के साथ मुलाकात के बाद ही उनके AAP को छोड़ने और BJP में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
AAP से इस्तीफा देते हुए अशोक तंवर ने पत्र में लिखा कि ” आदरणीय अरविंद जी, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ आपके गठबंधन को देखते हुए। मेरी नैतिकता मुझे चुनाव अभियान समिति आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष के रूप में बने रहने की अनुमति नहीं देती। इसलिए कृपया आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी जिम्मेदारियों से मेरे इस्तीफे का सम्मान करें।
इस देश के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में और अपने छात्र जीवन से सक्रिय राजनीति में रहने के कारण, मैंने हमेशा अपने संविधान, देश और इसके लोगों पर विश्वास किया है।
Read Also: पीएम मोदी ने राम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया
इसके दूसरी ओर हरियाणा बीजेपी में ज्वाइनिंग कमेटी बनाने की तैयारी हो रही है। दूसरे दलों के असंतुष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कराने के लिये कमेटी बनेगी। इस कमेटी की मंजूरी के बाद ही कोई भी नेता बीजेपी में शामिल हो पायेगा। जिससे अब हरियाणा में नेताओं के दल बदल भी जोर पकड़ेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
