(विकास मेहल): दिल्ली पोस्टर वार की आंच करनाल में पहुंच चुकी हैं, करनाल सिटी में मोदी हटाओं, देश बचाओं के पोस्टर लगाने पर पुलिस ने आप सांसद सुशील गुप्ता, वरिष्ट नेता अनुराग ढांडा सहित अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया। हालांकि पोस्टर लगाने को लेकर पुलिस ओर कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक खींचतान चलती रही, जहां आप नेता पोस्टर लगाने पर अड़े रहे, वहीं पुलिस ने किसी भी कीमत पर पोस्टर नहीं लगाने पर अड़ी रही। वहीं आप कार्यकर्ता लोकतंत्र बचाओं के नारे लगाते रहे, तानाशाही नहीं चलेंगी आदि नारे लगाते रहें, करीब 25 मिनट तक चली खींचतान के बीच पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी गहमागहमी भी हुई। आप नेता अनुराग ढांडा, पार्षद बलविंद्र सिंह, निर्मल सिंह, सुनील बिंदल को पुलिस ने सख्ती बरतते हुए पुलिस बस में धकेल दिया, जबकि आप सांसद को डीएसपी मनोज कुमार पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गए।
आप सांसद सुशील गुप्ता ने मोदी सरकार की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि अंग्रेजी कानूनों का सहारा लेकर आवाज को कुचला जा रहा है। दिल्ली के अंदर मोदी हटाओं देश बचाओं का पोस्टर लगें तो मोदी सरकार घबरा गई। पोस्टर लगाने व प्रेस के 138 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए गए। ऐसा ही करनाल में हुआ हैं, पोस्टर लगाने वाले बच्चों को हिरासत में ले लिया। पूरे हरियाणा के अंदर पुलिस ने आप नेताओं के घरों पर शिरकत की, उन्हें केस दर्ज करने के नाम पर डराया ताकि वे पोस्टर न लगा सकें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज उठाने का माहौल तैयार कर रही हैं। इसलिए दमनकारी नीतियां अपना रही हैं। आप नेताओं को जेल में डाल दिया। उन्होंने ये भी कहा कि देश के किसान, नौजवान, फसलों का उचित दाम मिलेगा। ये सब मोदी राज में पूरा नहीं हो सकता।
Read also:- सीएम खट्टर ने रामनवमी के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर में किए दर्शन
वरिष्ट नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि देश को आजाद करवाने वाले क्रांतिकारी अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्टर लगाते थे। अंग्रेजी पुलिस गिरफ्तार करती थी, जुल्म करती थी। वही सब आज पुलिस और सरकार कर रही हैं। आजादी की लड़ाई लड़ने वाले क्रांतिकारियों ने कभी नहीं सोचा था कि आजादी किसी भी वक्त दांव पर लग सकती हैं। उन्होंने कहा कि कानून के मामले में हरियाणा पुलिस 36 वेें नंबर पर हैं। प्रदेश की पुलिस पूरी रात एक्सरसाइज करती रही कि आप नेतागण पोस्टर न लगा सकें। उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाना एक राजनीति नारा हैं। इससे मोदी सरकार को क्या डर हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ओर सरकार की बौखलाहट देखकर आप ने सभी कार्यकर्ताओं को छूट दी है कि वे कहीं पर भी पेास्टर लगाएं। कोई अनुशासनहीनता की कार्रवाही नहीं होगी। आज पूरा देश केजरीवाल के साथ खड़ा हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
