Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दस साल पहले दिल्ली की जनता से उन्होंने जो वादे किए थे। सभी को उन्होंने पूरा किया है। केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने हाल में दिल्लीवासियों से जो वादे किए हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा।चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा, “मैं बनिए का बेटा हूं, मुझे सारे हिसाब-किताब पता हैं, मैं जादूगर हूं…”
Read also- Delhi Politics: दिल्ली चुनाव में फिर गरमाया शराब घोटाले का मुद्दा, गृह मंत्री शाह ने मनीष सिसोदिया पर कही ये बात
बिजली फ्री कर दूंगा- अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संयोजक, आम आदमी पार्टी- बीजेपी वाले कह रहे हैं कि पैसा कहां से आएगा ये केजरीवाल इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है। मैंने 10 साल पहले कहा था कि बिजली फ्री कर दूंगा। बीजेपी वाले बोले की पैसा कहां से आएगा। केजरीवाल झूठ बोल रहा है। मैंने करी कि नहीं करी आपकी बिजली फ्री।
पानी फ्री कर दूंगा- मैंने कहा था कि पानी फ्री कर दूंगा। करा कि नहीं करा। मैंने कहा था कि स्कूल बना कर शिक्षा फ्री कर दूंगा करी कि नहीं करी। 2100 रुपये भी कर दूंगा, चिंता क्यों करते हो। आम खाने के मतलब है कि पेड़ गिनने से मतलब है। मैं बीजेपी वालों से कहना चाहता हूं बनिए का बेटा हूं। सारा हिसाब-किताब आता है। जादूगर हूं जादूगर।”
Read also- बेरोजगारी की समस्या का समाधान UPA और NDA दोनों ही करने में रही विफल- Rahul Gandhi