वाहन चालकों को फूल देकर दी नसीहत

चरखी दादरी(प्रदीप साहू): डंडा फटकारते और लाठी भांजते पुलिस को हर आदमी ने देखा होगा। लेकिन चरखी दादरी में जिला पुलिस का रवैया बदला हुआ नजर आया। एसपी दीपक बहलावत के नेतृत्व में सड़क नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटने की बजाय पुलिस ने गांधी गिरी का रवैया अपनाया। वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर लोगों को यातायात और सड़क नियमों बारे जागरूक किया। साथ ही फूलों सी जिंदगी बचाने के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की अपील भी की।

आपको बता दें, पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा दादरी शहर में लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के साथ- साथ यातायात नियमों बारे जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने गांधीगिरी अभियान चलाकर वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया और नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। साथ ही पुलिस कर्मियों ने नसीहत दी कि अगर जागरूकता के बाद भी नहीं माने तो कड़ाई की जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस ने रोज-रोज हो रही दुर्घटनाओं से सार्थकता के लिए हेलमेट लगा कर जिंदगी सुरक्षित करने को लेकर शहर में जागरूकता रैली भी निकाली और जागरूक किया। पुलिस ने कहा कि आपकी जिंदगी बेहद कीमती है और इस फूलों से जिंदगी को दुर्घटना की भेंट चढऩे से बचने लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना बेहद जरुरी है। ट्रैफिक पुलिस के निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि गांधीगिरी अनुसार ही लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई है। फूल भेंट कर वाहन चालकों को जागरूक करते हुए नसीहत दी गई और जिंदगी बचाने की अपील की है। भविष्य में वाहन चालक नियमों की उल्लंघना करेंगे तो कड़ाई बरती जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *