छत्तीसगढ विधानसभा़ चुनाव में हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

Chhattisgarh Election Result:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : मैंने अपना इस्तीफा माननीय राज्यपाल महोदय को सौंपा है। पांच पहले जनादेश हम लोगों को मिला था और छत्तीसगढ़ की सेवा हम लोगों ने की जितना हो सका। अभी जो जनादेश मिला है उसका हम सम्मान करते हैं और चूूंकि अब हम विपक्ष में हैं, तो सकारात्मक विपक्ष की भूमिका हमारी है।

Read also-जनादेश स्वीकार करते हैं, विचारधारा…’, MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में करारी हार पर राहुल गांधी की पहली प्रति‍क्रिया

छत्तीसगढ विधानसभा़ चुनाव में हार के बाद रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंप दिया।कई एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए बीजेपी ने रविवार रात 10 बजे तक छत्तीसगढ़ में 54 सीटें जीतकर और दो सीटों पर बढ़त बनाकर कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया।90 सदस्यों की विधानसभा में कांग्रेस महज 35 सीटों पर सिमट गई।भूपेश बघेल खुद पाटन विधानसभा सीट से 19,000 से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं।

( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *