Bhagalpur bridge collapse: बिहार के भागलपुर में पुल गिरने के बाद राजनीति माहौल गर्म हो चुका है। एक तरफ जहां बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है वहीं अब लालू यादव के बेटे और वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप .यादव ने पलटवार किया है। तेज प्रताप यादव ने पुल गिरने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।
बिहार सरकार में वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा, बीजेपी वालों ने सब पुल गिराया है। हमलोग बनाते हैं और बीजेपी वाले सब गिराते हैं। आपको बता दें कि बिहार के भागलपुर में अगुवानी को सुल्तानगंज से जोड़ने वाले पुल गिरने के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा उन्हें पहले से ही पुल गिरने की आशंका थी।
नीतीश कुमार ने पल गिरने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ठीक से पुल नहीं बनाया जा रहा था और इसके गिरन का उन्हें बहुत दुख है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है। रविवार को बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज को अगुवानी घाट से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा पुल भरभराक गंगा नदी में गिर गया था।
BJP ने CM और डिप्टी CM से मांगा इस्तीफा
बीजेपी लगातार इस मामले में महागटबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए है नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का इस्तीफा मांगा था। केंद्रिय मंत्री अश्र्विनी चौबे ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पुल गिरने की नैतिक जिम्मेदारीह लेते हुए चाचा भतीजा को इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें कि कुछ महीनों के अंदर ही दूसरी बार यह पुल गिरा है।
केंद्रीय मंत्री आश्र्विनी कुमार ने कहा बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक नमूना देख लिजिए, अगुवानी सुल्तानगंज गंगा पुल एक बार फिर गिर गया है। पुल का गिरना भ्रष्टाचार की कहानी चीख चीख कर बयां कर रही हैं। इस घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए चाचा भतीजे को इस्तीफा देकर देश के सामने एक मिसाल पेश करनी चाहिए।
Read also –बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम
1717 करोड़ की लागत से बन रहा था पुल
आपको बता दें कि ये पुल 1717 करोड़ की लगात से तैयार किया जा रहा था। इस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था। खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा महासेतु का बीच का हिस्सा ध्वस्त हो गया। पुल का उपरी भाग नदी में समा गया है। 4 साल पहले सीएम नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था। Bhagalpur bridge collapse Bha galpur bridge collapse
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
