चुनावी मौसम में कांग्रेस ने BJP पर बोला करारा हमला, वॉशिंग मशीन का किया इस्तेमाल !

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की इसमें वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल किया गया। इस वाशिंग मशीन के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी पर करारा हमला बोला।

वाशिंग मशीन के जरिए कांग्रेस ने BJP पर बोला करारा हमला

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में वाशिंग मशीन का राजनीतिक कारनामा दिखाकर पीएम मोदी पर तंज भरा हमला बोला है । इस वाशिंग मशीन को पेश करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि जब कभी हमारे कपड़े में दाग लग जाता है,तो कई बार महंगे से महंगा वॉशिंग पाउडर भी उस दाग को नहीं हटा पाता है।लेकिन अब बाजार में एक वॉशिंग पाउडर और वॉशिंग मशीन आ गई है, जो हर दाग को साफ कर देती है।

उन्होंने कहा कि वॉशिंग पाउडर का नाम ‘मोदी वॉशिंग पाउडर’ है और इस वॉशिंग मशीन की कीमत 8,552 करोड़ रुपए है।यह मशीन ना केवल सफाई करती है, बल्कि स्पिन बटन दबाने से घोटालेबाज राष्ट्रभक्त हो जाता है और स्लो बटन दबाने से जांच धीरे हो जाती है।पवन खेड़ा ने कहा कि ये इस मशीन का जादू है, इसलिए इसे ‘जादुई मशीन’ कहा जाता है।

पवन खेड़ा ने कहा कि आज देश को जानने का हक है- देश में एक ऐसा वॉशिंग पाउडर और वॉशिंग मशीन आई, जो घोटालेबाजों को राष्ट्रभक्त बना देती है। इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी की वाशिंग मशीन में अगर दाऊद इब्राहिम को भी डाला जाए तो वह भी बीजेपी का सांसद बनकर निकलेगा।

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ CBI ने मामला बंद कर दिया। वे कुछ महीने पहले ही BJP गठबंधन में शामिल हुए थे।प्रफुल्ल पटेल वॉशिंग मशीन में गए और साफ होकर निकले। ये महज एक नाम नहीं है बल्कि ऐसे 21 नाम हैं। BJP ने प्रफुल्ल पटेल पर आरोप लगाए थे कि एयर इंडिया को लीज पर हवाई जहाज लेने की कोई जरुरत नहीं थी।लेकिन फिर भी हवाई जहाज लिए गए,जिससे 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। आरोप लगाया गया कि पैसा हमें मिला।

Read Also: कर्नाटक की सक्रिय नेता डॉ. तेजस्विनी गौड़ा ने BJP को झटका देकर कांग्रेस का थामा दामन

पवन खेड़ा ने कहा कि उस वक्त के CAG विनोद रॉय ने अनाप-शनाप टिप्पणियां की, लेकिन अगर आरोप झूठे थे तो पीएम मोदी को इस देश से माफी मांगनी चाहिए। अपना राजनीतिक हमला जारी रखते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि आज देश के लोकतंत्र, राजनीति और पत्रकारिता का मजाक उड़ाया जा रहा है। अब इस मजाक का अंत होना आवश्यक है,क्योंकि अब ये मजाक क्रूर हो गया है।पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि हम ऐसी वॉशिंग मशीन न आपको बेच पाएंगे और न आप खरीद पाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *