बिहार में सीबीआई-ईडी छापेमारी की राजनीतिक उठापटक के बाद आज नीतीश-तेजस्वी सरकार ने फ्लोर टेस्ट किया पास

Bihar latest news, बिहार में सीबीआई-ईडी छापेमारी की राजनीतिक उठापटक के....

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट बिहार में सीबीआई-ईडी छापेमारी के बाद हुई राजनीतिक उठापटक के बाद आज नीतीश-तेजस्वी सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ, इसमें महागठबंधन सरकार ने भारी बहुमत से विश्वास मत हासिल किया। प्रस्ताव के पक्ष में 160 मत पड़ने की घोषणा की गयी।विश्वास मत की वोटिंग का बीजेपी ने बहिष्कार किया था। फ्लोर टेस्ट से पहले आज बीजेपी नेता और स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया था।

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बीजेपी पर निशाना साधा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने बीजेपी से कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं आप किसी को सीएम बनाएं। लेकिन बीजेपी ने कहा कि नहीं आप ही बन जाइए। नीतीश ने कहा कि आजकल सिर्फ दिल्ली का प्रचार होता है।वह अपने संबोधन के बीच में बार-बार बोले कि वह वहां मौजूद बीजेपी विधायकों से कुछ नहीं कह रहे हैं। सारी शिकायतें केंद्र से हैं

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जहां भी सत्ता में नहीं होती वहां अपने तीन जमाइयों को आगे करती है। इसमें ईडी, सीबीआई और आईटी,इनकम टैक्स विभाग शामिल है

तेजस्वी कहा कि हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं उनके पास ऐसा कौन सा तिलिस्म है जिससे वे सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज रहता है, वहीं सत्ता से बाहर रहते ही जंगलराज आ जाता है। सदन में बीजेपी की तरफ से तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनादेश का गला घोंट दिया गया। यह बिहार को जंगलराज की तरफ ले गया।नीतीश कुमार कभी अपने दम पर बिहार में सरकार नहीं बनाई लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री बनने के महत्वकांक्षी है।

 

Read Also – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद में देश के सबसे बडे अमृता अस्पताल का उद्घाटन कर जनता को किया समर्पित

 

बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले CBI और ED ने पटना समेत देश मे कई जगहों पर छापेमारी की।करीब 42 ठिकानों पर छापे मारे गए। CBI की टीमों ने सिर्फ बिहार में ही आरजेडी के 5 नेताओं समेत 25 ठिकानों घर छापा मारा। इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और आरजेडी के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया गया इसे दोजाना की कंपनी बना रही है।सदन में तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई ने गुरुग्राम के जिस मॉल पर छापा मारा है वह मेरा नहीं है, इसका उदघाटन बीजेपी सांसद ने किया था।

इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया । यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। राजद ने बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले पड़े इन छापों को बदले की कार्रवाई बताया है। इधर, ED ने खनन घोटाले में एक्शन लिया है। झारखंड में रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर ED की रेड जारी है। झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ED छानबीन की गयी है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *