सेना में भर्ती के नए नियम के बाद आज से भारतीय वायु सेना में भर्ती की शुरूआत हो गई है। इसी के साथ अग्निवीरों की भर्ती भी खुल गई है। तीनों सेनाओं में से सबसे पहले अग्निवीरों की भर्ती के लिए वायु सेना ने भर्ती खोली है।
अगर आप भी अग्निवीर बनकर भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आपको agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन करना होगा। उम्मीदवार अपनी बेसिक डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे जिसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म जमा करने के लिए 250/- रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
Read Also भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,336 नए केस सामने आए
उम्मीदवारों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी और हर साल सैलरी और भत्ते इस तरह से मिलेंगे।
- पहले साल 30,000/- वेतन और भत्ते
- दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते
- तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्ते
- चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्ते दिए जाएंगे
अग्निवीरों के वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा सेवा निधि में जमा किया जाएगा। जिसके बाद अगले 4 सालों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे जो ब्याज के साथ कुल 11.71 लाख हो जाएगी। यह निधि इंकम टैक्स फ्री होगी जो अग्निवीरों की 4 साल की सर्विस के बाद उन्हें रिटायरमेंट पर मिलेगी। 4 साल की सेवा की अवधि के दौरान हर अग्निवीर को प्रत्येक साल 30 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

