Air Pollution: दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से फिलहाल राहत नहीं AQI 300 के पार

(अजय पाल)Delhi Air Pollution:राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं.शुक्रवार 27 अक्टूबर की सुबह दिल्ली में प्रदूषण व धुंध का गुब्बारा आसमान में छाया हुआ दिखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 पहुंच गया है। दिल्ली में सुबह लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हुई। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार जिन लोगों को  सांस की समस्या है वो घर से बाहर न निकले.इसी के साथ गुरुग्राम का एयर क्वालिटी 252 दर्ज किया गया।

Read also-राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी, मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे

रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ कैंपेन –दीपावली से पहले दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली होती जा रही है.अगर यह समस्या बढ़ती है तो दिल्लीवासियों काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है वहीं दिल्ली सरकार की ओर से इस संबंध में एक्शन लिया जा रहा है. दिल्ली में एक बार फिर रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ कैंपेन की शुरुआत की गई है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में AQI 307 –मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के प्रगति मैदान में एयर क्वालिटी इंडेक्स  249 दर्ज किया गया जो खराब केटेगरी में है. वहीं, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट और लोधी रोड में भी धुंध दिखाई दी जहां एक्यूआई 218 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में सबसे खराब दिल्ली यूनिवर्सिटी में दर्ज किया गया। जहां का वायु प्रदूषण लेवल 307 दर्ज किया गया। दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम की स्थिति ठीक नहीं है.यहां  एयर क्वालिटी 252 दर्ज किया जो खराब केटेगरी में आता है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी शुक्रवार 27 अक्टूबर की सुबह धुंध की चादर दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *