बीजेपी नेता तरूण चुघ ने क्यों कहा विपक्षी गुट ‘इंडिया’ में प्रधानमंत्री पद के लिए 18 दावेदार ?

Tarun Chugh On India Alliance

Tarun Chugh On India Alliance: बीजेपी नेता तरूण चुघ (BJP leader Tarun Chugh) ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी गुट ‘इंडिया’ में (Opposition group in ‘India’) प्रधानमंत्री पद के लिए 18 दावेदार हैं।उन्होंने कहा, “18 लोग उम्मीदवार हैं। इंडी गठबंधन के अंदर हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है। डीएमके चाहती है कि करुणानिधि के परिवार का कोई सदस्य प्रधानमंत्री बने, समाजवादी पार्टी चाहती है उनका प्रधानमंत्री बने। आरजेडी चाहती है कि प्रधानमंत्री लालू के परिवार से हो, शिवसेना उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, टीएमसी अभिषेक बनर्जी को चाहती है। ये सभी देश को विभाजित करेंगे और इसे नष्ट कर देंगे।”उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी गुट ‘इंडिया’ तालमेल नहीं बैठा पा रहा है। लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार चाहती है।

Read also-Bihar Politics: मतदान से पहले जेडीयू नेता की हत्या पर गरमाई सियासत -जानिए पूरा मामला

बीजेपी नेता तरूण चुघ कहते है कि 18 लोग उम्मीदवार हैं। एंडी गठबंधन के अंदर हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है डीएमके चाहती है कि करुणानिधि के परिवार का(Everyone inside the Indi alliance wants to become the Prime Minister.) कोई सदस्य प्रधानमंत्री बने, समाजवादी पार्टी चाहती है उनका प्रधानमंत्री बने।
आरजेडी चाहती है कि प्रधानमंत्री लालू के परिवार से हो, शिवसेना उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, टीएमसी अभिषेक बनर्जी को चाहती है। ये सभी देश को विभाजित करेंगे और इसे नष्ट कर देंगे। एंडी गठबंधन तालमेल नहीं बैठा सका, लेकिन इस देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार चाहती है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *