Aligarh Accident News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते यहां एक निर्माणाधीन मकान भरभरा कर ढह गया। यह घटना हुसैनपुर के शहजादपुर गांव की है जहां एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए, जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई और 5 घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
हादसे में 2 बच्चों की मौत 5 गंभीर रुप से घायल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के दादों थाना इलाके के हुसैनपुर शहजादपुर गांव में सोरन सिंह नाम के युवक के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं हादसे के दौरान गांव के ही 10 से 12 साल के बच्चे दोपहर करीब 3 बजे स्कूल से पढ़कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। इसी बीच जब बच्चे दीवार के पास से होकर गुजर रहे थे कि, तभी मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। बच्चे कुछ समझ पाते या वहां से भागने का मौका मिलता उससे पहले ही दीवार भरभराकर उनके ऊपर ही गिर गई। इस हादस की चपेट में 7 बच्चे आ गए, जिनमें से 2 की मौत हो गई 5 घायल हैं। जिनका पास के ही अस्पताल में इलाज जारी है। Aligarh Accident News,
घटनास्थल पर पहुंचे आलाधिकारी
आपको बता दें कि, दीवार गिरने की आवाज किसी धमाके से कम नहीं थी, जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दादों थानाध्यक्ष रवि चंद्रबाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एसडीएम अतरौली रवि शंकर सिंह और सीओ बरला शिव प्रताप सिंह भी पहुंचे। एसडीएम रवि शंकर सिंह ने कहा कि, पीड़ित परिवार को जिला प्रसासन और शासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। Aligarh Accident News,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
