मुंबई– बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का आज 78वां जन्मदिन है। कोरोना काल में उनके घर के बाहर यूं तो फैंस की ज्यादा भीड़ नहीं लगी, लेकिन फिर भी कई फैंस अपने चहेते बिग बी की झलक देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचे। इस मौके पर बाहर मौजूद पुलिकर्मियों को एक सेनिटाइजर वगैरह की किट बांटी गई।
बिग बी का जीवन परिचय !
बॉलीवुड के महानायक, शहंशाह, एंग्री यंग मैन और ना जाने कितने ही नामों से अमिताभ बच्चन को जाना जाता है। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे महान कलाकारों में से एक हैं। उनकी एक्टिंग से लेकर उनके बात करने के अंदाज, फैन्स के साथ उनका व्यवहार और उनका परसॉना खूब पसंद किया जाता है। वे पिछले 5 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। 7 नवंबर के दिन साल 1969 में उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी रिलीज हुई थी। साल 1969 से शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का सफर आज तक सक्सेसफुली जारी है।
आज अमिताभ बच्चन अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज लाखों-करोड़ो के मालिक अमिताभ बच्चन एक समय पर फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने के लिए काफी स्ट्रगल कर रहे थे और एक कंपनी में नौकरी किया करते थे। लेकिन फिर एक ऐसा दिन आया जब उन्हें अपनी पहली फिल्म में काम मिला। आइए बताएं इस फिल्म के मिलने का किस्सा और उस समय अमिताभ को इसे करने के कितने पैसे दिए गए थे।
पहली फिल्म के लिए मिली 5 हजार फीस !
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म का नाम सात हिन्दुस्तानी है। ये फिल्म ख्वाजा अहमद अब्बास के द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित थी। इस फिल्म में गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने की सात हिन्दुस्तानियों की कहानी दिखाई गई थी। फिल्म में उत्पल दत्त, मधु, एके हंगल के साथ अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि सात हिंदुस्तानी के लिए अमिताभ बच्चन को कितनी फीस मिली थी।
उस दौरान इस फिल्म के लिए अमिताभ को 5 हजार रुपये फीस के लिए तौर पर दिए गए थे। हालांकि कम फीस के चलते भी अमिताभ बच्चन ने पीछे मुड़ के नहीं देखा और इस फिल्म के लिए तैयार हो गए। ये फिल्म फ्लॉप जरूर हुई लेकिन अमिताभ ने इसके बाद हार नहीं मानी और यही कारण है कि आज उनको सदी का महानायक कहा जाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
