(अजय पाल)Anju Nasrullah Love Story: प्रेमी नसरुल्लाह के प्यार में दीवानी होकर पाकिस्तान गई अंजू फिलहाल भारत वापस लौट आई.बुधवार 29 नवंबर को अटारी-वाघा बॉर्डर की सीमा की ओर से भारत में दाखिल हुई. इस समय अंजू बीएसएफ के कैंप में है. वहीं से उसकी पहली तस्वीर मीडिया में खूब जमकर वायरल हो रही है।अंजू राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी की रहने वाली है।भिवाड़ी में अंजू पति अरविंद और दो बच्चों संग रहती थी.वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान में आई थी. इसके बाद पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने पहुंची थी।
Read also-अस्पताल में पहुंचकर सीएम धामी ने मजदूरों को एक-एक लाख के चेक सौंपे, साथ में दिवाली मनाने का दिया न्योता
अरविंद के पास हैं बच्चे – नसरुल्लाह और अंजू के बीच बीते दिनों अफेयर की खबरें भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।कुछ दिनों बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया था.उस दौरान अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीरें भी सामने आई थीं।मिली जानकारी के अनुसार अंजू भिवाड़ी में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करती थी।अंजू के पति इंडो कंपनी में काम करते है। अंजू और अरविंद की शादी 2007 में हुई थी।अंजू के दोनों बच्चे अरविंद के पास है।
साल 2020 में फेसबुक पर हुई दोस्ती – बता दें कि साल 2020 में अंजू और नसरुल्लाह की जान पहचान फेसबुक कें माध्यम से हुई थी। अंजू का प्रेमी नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाला है.सोशल मीडिया पर जब दोनों की लंबे समय तक बाते हुई।जब दोस्ती आगे बढ़ी तो दोनों एक-दूसरे का कांटेक्ट नंबर दिया फिर दोनो की बातचीत वॉट्सऐप पर भी होने लगी। बातचीत का यह सिलसिला दो साल तक चलता रहा। इस बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की। फिर अजू प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान चली जाती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

