फिलहाल नहीं कराए जाएंगे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव… CEC राजीव कुमार ने बताई ये खास वजह

Assembly Election 2024: Assembly elections will not be held in Maharashtra at present... CEC Rajiv Kumar gave this special reason, Maharashtra, Maharashtra Vidhan Sabha Chunav, Maharashtra Vidhansabha Election 2024, CEC, Election commission, #maharashtra, #MaharashtraPolitics, #MaharashtraNews, #vidhansabhaelection2024, #vidhansabha, #AssemblyElections, #RajeevKumar, #ElectionCommission-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Assembly Election 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार 16 अगस्त को बताया कि आयोग हरियाणा और महाराष्ट्र में एक साथ चुनाव नहीं करा सकता है। राजीव कुमार ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए बड़े पैमाने पर बलों की तैनाती होगी। इसके अलावा महाराष्ट्र में बारिश और आने वाले त्योहारों को देखते हुए भी वहां फिलहाल चुनाव कराना सही नहीं है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है।

Read Also: जम्मू कश्मीर में तीन फेज में होंगे विधानसभा चुनाव, 4 को होगी मतगणना

बता दें, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा आवश्यकताओं के कारण दो राज्यों में विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने का निर्णय लिया है। साथ ही महाराष्ट्र में भारी बारिश और आने वाले हफ्तों में कई त्योहारों को भी चुनाव न करने के कारण बताया गया।

Read Also: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान…1 अक्टूबर को होगा मतदान तो 4 को आएंगे नतीजे

राजीव कुमार ने उससे पहले बताया कि जम्मू कश्मीर की परिस्थितियां पिछले कुछ वर्षों में बहुत बदल गई हैं। उनका कहना था कि प्रदेश की जनता आयोग पर पूरी तरह से विश्वास करती है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान के तीन चरण होंगे। उनका कहना था कि सेब के कारोबारियों और किसानों के साथ-साथ अमरनाथ यात्रा भी आयोग ने पूरी तरह से विचार किया है। CEC ने कहा कि लोकतंत्र के प्रति समर्पित जनता मिलकर सभी चुनौतियों का सामना करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *