अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, दोनों पायलट शहीद

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में मांडला पहाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि हादसे में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए है। आर्मी से अधिकारियों से न्यूज एजेंसी एएनआई को ये जानकारी दी। दरअसल इससे पहले रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास सुबह सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बता दें कि सेना के दो अफसरों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में दो पायलट भी मौजूद थे। सेना ने बताया कि सुबह नौ बजे जिले के सांगे गांव से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। असम के सोनितपुर जिले के मिस्सामारी जा रहा था। जिसमे एक लेफ्टिनेंट जनरल और एक मेजर सवार थे। लेफ्टिनेंट जनरल ने बताया कि सुबह नौ बजे हवाई यातायात से संपर्क टूट गया।

इसके बाद उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना स्थल में खोज व बचाव दलों को तुरंत भेजा गया था। वहीं जांच शाखा के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि दिरांग में आसपास के निवासियों ने हेलीकॉप्टर को जलते हुए देखा और उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी।

Read also:- ‘इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ में जमकर नाची जैकलीन, गोविंदा ने भी दर्शकों का किया खूब मनोरंजन

साथ ही ग्रामीणों ने ये भी बताया कि करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर को जलते हुए देखा था और उन्होंने बताया कि उस इलाके में ‘मोबाइल कनेक्टिविटी’ नही है। साथ ही उस इलाके में इतना कोहरा फैला था कि दृश्यता घटकर पांच मीटर रह गई और देर शाम को सेना ने बताया कि घटनास्थल में दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई है।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *