जालंधर से मुंबई का सफर, बाबा सिद्दीकी के चौथे हत्यारे की कहानी

Baba Siddiqui Murder Case: Jalandhar wire linked to Mumbai, fourth accused Zeeshan Akhtar identified, jalandhar-city-state,baba siddique net worth, baba siddique news in hindi, sana khan, anuj thapan, arshia siddique, pappu yadav, lawrence bishnoi, baba siddique kaun hai, baba siddique kon hai, who is baba siddique in hindi, pappu Yadav, Zeeshan Akhtar, punjab news, punjab, jalandhar, baba siddique jalandhar connection, Baba Siddiqui, Baba Siddiqui case, Baba Siddiqui murder case, Baba Siddiqui murder, Gurmel Singh, Mumbai Police, court, jail, Esplanade Court, maharashtra news, Maharashtra , Mumbai, Mumbai police, ncp lead, Punjab news, #jalandhar, #JalandharNews, #BabaSiddique, #mumbai, #haryana, #Maharashtra, #panjabi, #CrimeNews, #MurderCase, #murders, #MumbaiPolice

Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई पुलिस ने सोमवार यानी की आज 14 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल चौथे आरोपित की पहचान कर ली है, उसके खिलाफ 9 जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने में जुटी है।

Read Also: फेस्टिव सीजन पर रहें सावधान ! जाल बिछाकर लोगों को ठगने का इंतजार कर रहे स्कैमर्स

बता दें, आरोपित मोहम्मद जीशान अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है और दो साल पहले जेल में रह चुका है। जालंधर के डीएसपी सुखपाल सिंह ने मीडिया को बताया, मोहम्मद जीशान अख्तर के खिलाफ 2022 में एफआईआर दर्ज की गई थी। उसे जुलाई, 2022 में जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वो जून, 2024 तक जेल में था।

उन्होंने कहा कि जीशान अपनी रिहाई के बाद जालंधर नहीं लौटा। उसके खिलाफ कुल 9 जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती और स्नैचिंग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के कैथल में भी उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।
जीशान के पड़ोसियों ने दावा किया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले परिवार गांव से चला गया था।

Read Also: कांग्रेस जब हारती है तो EVM पर सवाल करती है- Nayab Saini

एक पड़ोसी ने पीटीआई वीडियो को बताया, पुलिस यहां आई और पूछा कि क्या हमारे पास उसके पिता का टेलीफोन नंबर है, हमारे पास परिवार के सदस्यों का कोई नंबर नहीं है। जीशान की बहन और मां का निधन हो चुका है और वो अपने पिता और भाई के साथ रहता था। एक और पड़ोसी ने कहा, मैंने यहां परिवार को नहीं देखा है। जेल से रिहा होने के बाद वह यहां नहीं आया। परिवार भी चला गया। उन्हें गए हुए शायद 10-15 दिन हो गए हैं।

दरअसल, मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें प्रवीण लोनकर (28), गुरमेल सिंह (23) और धर्मराज कश्यप शामिल हैं। पांचवां आरोपित शिवकुमार गौतम भी फरार है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *