विपक्षी दलों की बैठक से पहले AAP और CONGRESS में खिंची तलवारें ,वॉकआउट कर सकते है सीएम केजरीवाल

(अजय पाल) – 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बिहार सुर्खियों में बना हुआ है। बिहार के पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर तैयारी कर ली है। तमाम विपक्षी दल  23 जून को पटना में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा के खिलाफ तमाम विपक्षी दल एकजुट होने की कोशिश में लगे हुए है। विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश का मामला मीटिंग में उठा सकते है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विपक्षी दलों की इस बैठक में  कांग्रेस केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ  केजरीवाल का समर्थन नहीं करती तब केजरीवाल इस मीटिंग से वॉकआउट कर सकते है।

Read also-मणिपुर हिंसा पर 24 जून को केंद्रीय गृह मंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

सीएम केजरीवाल को मिला  समर्थन केद्र के अध्यादेश के खिलाफ सीएम केजरीवाल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ,तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ,सीएम नीतीश कुमार ,झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन , शरद पवार . पूर्न सीएम उद्धव ठाकरे को समेत सभी नेताओं  ने  केजरीवाल  से  मुलाकात की सभी नेताओं नें केजरीवाल को समर्थन दिया।

जानिए क्यों मचा है बवाल – हाल में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था दिल्ली के अफसरों की ट्रांसफर व पोस्टिंग का अधिकार केजरीवाल सरकार के पास रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर अध्यादेश लेकर आई जिसमें केंद्र ने ट्रांसफर व पोस्टिंग के अधिकार उपराज्यपाल को दे दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *