बॉलीवुड के बाद टीवी जगत से बुरी खबर सामने आई है। बीआर चोपड़ा के फेमस सीरियल महाभारत में भीम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। 74 वर्षीय प्रवीण लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। महाभारत में भीम के किरदार में पंजाब के प्रवीण को लोगों ने खूब पसंद किया गया था।
अपनी कद काठी की वजह से प्रवीण कुमार सोबती लोगों के बीच मशहूर थे और महाभारत के लिए भीम के रोल में उन्होंने इस कदर जान फूंकी थी कि लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था। बताया जा रहा है कि निधन से पहले प्रवीण कुमार सोबती आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे और लंबे समय से वह बीमार भी चल रहे थे।
टीवी के साथ खेल जगत में भी प्रवीण ने परचम लहराया था। एक्टिंग में आने से पहले प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे और एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीत चुके थे। इतना ही नहीं एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करके उन्होंने देश का मान भी बढ़ाया था, इतना ही नहीं साल 1967 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
उनका जन्म 6 दिसंबर 1947 को पंजाब में हुआ था, प्रवीण गोला फेंक और चक्का फेंक यानी हैमर और डिस्क थ्रो में नंबर वन खिलाड़ी रह चुके हैं। खेल की बदौलत ही प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिल गई थी। फिल्म शहंशाह में मुख्तार सिंह का किरदार प्रवीण कुमार सोबती ने ही निभाया था। करिश्मा कुदरत का, युद्ध, जबरदस्त, सिंहासन, खुदगर्ज, लोहा, मोहब्बत के दुश्मन, इलाका और अन्य जैसी कई फिल्मों में वह नजर आए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
