PKL 11 Schedule: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 की शुरुआत 18 अक्टूबर को हैदराबाद में तेलुगू टाइटन्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबले से होगी। आयोजकों ने सोमवार को ये जानकारी दी।18 अक्टूबर से नौ नवंबर तक हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में शुरू होने वाले इस सीजन के पीकेएल में तीन शहरों के फॉर्मेट की वापसी होगी।
Read Also: बंगाल की खाड़ी में तूफान की आहट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बेंगलुरु बुल्स के साथ पहला मैंच- इसके बाद 10 नवंबर से एक दिसंबर तक दूसरे फेज के लिए ये नोएडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा। लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने बताया कि तीसरा फेज तीन दिसंबर से 24 दिसंबर तक पुणे के बालेवाड़ी बैडमिंटन स्टेडियम में शुरू होगा।उद्घाटन मैच में तेलुगू टाइटन्स के स्टार रेडर पवन सेहरावत का मुकाबला, बेंगलुरु बुल्स के लिए वापसी करने वाले प्रदीप नरवाल से होगा।
Read Also: RG-Kar मेडिकल कॉलेज की पीड़िता के लिए न्याय की मांग तेज, सड़कों पर तिरंगा और मशाल लेकर उतरे लोग
यह भी जानें – रात के दूसरे मैच में यू मुंबा के सुनील कुमार 1.015 करोड़ रुपये में खरीदे जाने वाले पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे डिफेंडर बन गए हैं। उनका सामना दबंग दिल्ली केसी के स्टार रेडर्स में से एक नवीन कुमार से होगा। प्लेऑफ के लिए कार्यक्रम और जगह का ऐलान बाद में किया जाएगा।