प्रतियोगी अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को नियम तोड़ने पर मिली सजा

Bigg Boss 19: Contestants Abhishek Bajaj and Ashnoor Kaur punished for breaking rules

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला, जब अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने शो के नियमों की अनदेखी कर दी। कई बार चेतावनी मिलने के बावजूद दोनों बातें करते दिखे और माइक्रोफोन ठीक से पहनने के निर्देशों को भी नजरअंदाज करते रहे। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी इशारों-इशारों में कहा, “जो घर के अंदर होता है, वो बाहर भी असर करता है।”  Bigg Boss 19

Read Also: ‘लिव-इन’ में रह रही महिला ने की दो साथियों के साथ मिलकर UPSC अभ्यर्थी की हत्या

माना जा रहा है कि ये बात अभिषेक और अशनूर के लिए कही गई थी। इस टिप्पणी के बाद दोनों के बीच तनाव दिखा और वे फिर से एक-दूसरे से बातें करने लगे। जब बिग बॉस ने देखा कि अशनूर बिना माइक के हैं और दोबारा नियम तोड़ रही हैं, तो उन्होंने सख्त कदम उठाया। शो के नए प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं, “अभिषेक और अशनूर, आप दोनों ने घर के नियमों का मजाक बनाया है इसलिए आपको सजा के तौर पर नॉमिनेट किया जाता है।” इसके बाद दोनों को कॉन्फ्रेंस रूम से बाहर भेज दिया गया, जबकि बाकी घरवालों से पूछा गया कि क्या वे बिग बॉस के इस फैसले से सहमत हैं या नहीं। चर्चा के दौरान घर में बहस छिड़ गई। शो के प्रतियोगी गौरव खन्ना ने कहा, “नॉमिनेशन ठीक है, लेकिन सिर्फ इन्हें टारगेट करना गलत है। Bigg Boss 19

इस पर शहबाज बदेशा ने उन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। नीलम गिरी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन बात बढ़ती गई और कुणिका सदानंद और गौरव के बीच भी तीखी बहस हो गई। बिग बॉस को एक बार फिर दखल देना पड़ा और उन्होंने कप्तान मृदुल तिवारी से पूछा, “आप घर के कप्तान हैं, क्या आप ये फैसला ले पाएंगे?” इस बीच, वीकेंड के वार में बसीर अली और नेहल चुडासमा के दोबारा बेघर होने से घरवाले हैरान रह गए। इस बेदखली का घर पर गहरा असर पड़ा। फरहाना भट्ट रो पड़ीं और तान्या से नेहल के प्रति उसके ठंडे रवैये पर सवाल करने लगीं। Bigg Boss 19

Read Also: विशेष फलदायी होता है गुरुवार व्रत! जानें व्रत के नियम और पूजा विधि

‘बिग बॉस 19: घरवालों की सरकार’ हर रात नौ बजे जियो हॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देखें। शो में शामिल सितारे: सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए इस सीज़न में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, बसीर अली, शहबाज़ बदेशा, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसज़ेक, नीलम गिरी, कुणिका सदानंद, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, मालती चाहर और फरहाना भट्ट शामिल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *