Bihar News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार यानी की आज 18 जनवरी को एक दिन की दौरे पर पटना पहुंचे। कांग्रेस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी शनिवार 18 जनवरी को पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय -सदाकत आश्रम- में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे।
Read Also: दिल्ली के किराएदारों को बड़ी राहत! केजरीवाल ने किया मुफ्त बिजली-पानी का एलान
इसके साथ ही वे नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर और एक नवीनीकृत सभागार का उद्घाटन करेंगे, जिनका नाम उनकी दादी इंदिरा गांधी और उनके पिता राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी पहली बार बिहार के दौरे पर आए हैं। पटना पहुंचने पर बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी का झंडा लेकर इकट्ठा हुए। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।