BJP Gulfam Yadav Murder: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जूनावई थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को बाइक से आए तीन अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर जहरीला इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. आरोप है कि तीन अज्ञात लोग मोटर साइकिल पर आए और उन्हें इंजेक्शन लगाकर चले गए, जिसके बाद वो बुरी तरह तड़पने लगे. उनकी आवाज सुनकर परिजन आए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई..BJP Gulfam Yadav Murder
Read also- विधानसभा में जल शक्ति विभाग के दिहाड़ी-मजदूरों पर लाठीचार्ज का उठा मुद्दा फिर जमकर हुआ हंगामा
ये मामला यूपी के संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दबथरा का है. जहां रहने वाले BJP नेता गुलफाम यादव दोपहर 1:30 अपने घर में मौजूद थे, तभी तीन अज्ञात युवक उनसे मिलने पहुंचे और उनसे कुछ बातें की. इसके बाद उन्होंने जबरन उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन दे दिया. जिसके बाद वो घटनास्थल से फरार हो गए.
Read also- वॉक करते समय आप भी तो नहीं करते हैं ये गलतियां, पड़ सकते हैं लेने के देने
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि जनपद संभल के जुनावई थाना के दवथरा गांव में डेढ़ बजे के आस-पास पुलिस को सूचना मिली कि यहां के गांव के प्रधान हैं, उनको किसी ने इंजेक्शन मार दिया है और इंजेक्शन मारकर वो लोग भाग गए हैं। पुलिस द्वारा तुरंत मौके का मुआयना किया गया और उनको यहां पर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया गया, जहां उनकी दुखद मृत्यु हो चुकी है.