विधानसभा में जल शक्ति विभाग के दिहाड़ी-मजदूरों पर लाठीचार्ज का उठा मुद्दा फिर जमकर हुआ हंगामा

#JammuNewsVideo, #OnlineJammuNewsVideo, #JammuNewsVideoClips, #JammuHindiNewsVideo, #OnlineJammuNews,

Jammu Kashmir Assembly: जम्मू कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को उस समय हंगामा देखने को मिला जब पार्टी लाइन से हटकर सदस्यों ने वेतन जारी करने और नौकरियों को नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे जल शक्ति विभाग के दिहाड़ी-मजदूरों पर लाठीचार्ज और उन्हें हिरासत में लेने का मुद्दा उठाया।जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम रंधावा ने दिहाड़ी-मजदूरों के विरोध प्रदर्शन का मामला उठाया और उन पर हुए लाठीचार्ज और उन्हें हिरासत में लेने की बात कही।

Read also- जंगली हाथियों के घूमने के बावजूद इडुक्की स्कूल में हुई परीक्षा, RRT ने दी सुरक्षा

बीजेपी के दूसरे विधायकों ने भी विक्रम रंधावा का समर्थन किया और सरकार से इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की मांग की।नेशनल कॉन्फ्रेंस के मीर सैफुल्ला और बी. ए. वीरी, कांग्रेस के निजामुद्दीन भट ने भी इस मुद्दे को सदन में जोरदार तरीके से उठाया।विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने विधायकों से शांति बनाए रखने और प्रश्नकाल शुरू करने की अपील की, लेकिन सदन में शोरगुल जारी रहा।

जम्मू और श्रीनगर में सोमवार को प्रदर्शन कर रहे जल शक्ति (पीएचई) विभाग के दिहाड़ी-मजदूरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। ये कर्मचारी पिछले 85 महीनों से लंबित वेतन जारी करने और स्थायी नौकरी की मांग कर रहे हैं।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 20 मार्च से हड़ताल पर चले जाएंगे।

Read also- आनंद विहार में अस्थायी तंबू में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत

पिछले साल भी इन लोगों ने लंबी हड़ताल की थी, लेकिन वेतन जारी करने और नियमितीकरण की उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं।उन्होंने सरकार पर उनकी जायज मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन की ओर से बार-बार भरोसा मिलने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *