Onion Export: प्याज की कीमतें होंगी धड़ाम, बढ़ती कीमतों के चलते लिया फैसला

(अजय पाल): बेमौसम बारिश और उत्पादन में कमी के चलते प्याज की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई। प्याज की बढ़ी हुई कीमत का असर आम आदमी की जेब पर पड रहा है।प्याज की बढ़ी कीमतों का शोर सरकार तक भी पहुंच गया।आम आदमी की जेब पर ज्यादा असर  पडे ।ऐसे में सरकार ने तत्काल  बड़ा फैसला लिया ।सरकार ने कहा मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है। इस दौरान एक भी व्याज देश के  बाहर नहीं जाना चाहिए ।ताकि घरेलू बाजार में  इसकी सप्लाई बनी रहे । और कीमतों में  उछाल  न आने पाए ।  विदेशी व्यापार के डायरेक्टोरेट जनरल की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।आपको बता दें कि इन दिनों शादियों का सीजन होने के वजह से प्याज की मांग बढ़ गई है, जिसके चलते इनके दामों में काफी उछाल आ रहा है।

Read also-High Blood Pressure की समस्या से राहत दिलाते हैं ये ड्राई फ्रूट्स, आज ही करें डाइट में शामिल

घर का बिगड़ा बजट – प्रतिदिन सब्जी के तड़के में रोजाना इस्तेमाल होने वाले प्याज, लहसुन, अदरक व टमाटर के दाम बढ़ने के कारण हर घर का बजट बिगड़ गया है पहले जहां आम गृहणियां घर के लिए एक किलो प्याज लेती थीं, वहीं अब आधा किलो में ही गुजारा करना पड़ रहा है।राजधानी दिल्ली में अब प्याज की क 30  से 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।यही प्याज रिटेल बाजार में आकर 40 से 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकने लगा है। कहीं कहीं पॉश इलाकों में  प्याज 80 रुपये किलो प्याज बेचने की भी खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *