BJP Observers: बीजेपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नाम का किया ऐलान

(अजय पाल)BJP Announces Observers: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीन राज्यों में जीत दर्ज की। जल्द ही इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव परिणाम आने के बाद 8 दिसंबर को बीजेपी ने मध्य प्रदेश ,राजस्थान. छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेता के चयन के लिए तीन तीन पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। राजस्थान के लिए भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े. और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के नाम का ऐलान कर दिया है।

वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बना कर भेजा गया है. छत्तीसगढ़ में नए सीएम फेस चुनने की जिम्मेदारी भाजपा ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को दी गई है। वहीं उनकी सहायता के लिए अर्जुन मुंडा को उनके साथ भेजा गया है.

Read also-टोक्यो: गरबा डांस को यूनेस्को की मान्यता मिलने पर भारतीय दूतावास में जश्न

भाजपा ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश. राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेता चुनने के लिए  क्रमशः वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह, मनोहर लाल खट्टर और अर्जुन मुंडा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।नए विधायक दल के नेताओंं का तीन राज्य का मुख्यमंत्री बनना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *