‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार पर लगे, कहानी चुराने का आरोप

(अंशिका राणा)- JAWAN SHAHRUKH KHAN BOLLYWOOD FILM- बॉलीवुड के किंग खान ने बड़े पर्दे पर “पठान” के साथ 4 साल बाद एक बार फिर जबरदस्त वापसी की है। आने वाली फिल्म जवान के प्रीव्यू के साथ शाहरुख खान ने एक बार फिर धमाल मचाया। फिल्म का प्रीव्यू दमदार है। प्रीव्यू के शुरू में शाहरुख जबरदस्त डायलॉग बोलते दिखे। हर तरफ बस प्रीव्यू की ही चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि प्रीव्यू  इतना दमदार है तो फिल्म कितनी दमदार होगी। इसी के साथ दूर की नजरों से देखने वालों को एटली के निर्देशन में बनी जवान फिल्म के शॉट्स कई फिल्मों से मिलते-जुलते लगे।

दरअसल एटली पर पहले भी फिल्म के शॉट्स दूसरी फिल्मों से मिलने पर कॉपी-पेस्ट के आरोप लग चुका है। इस बार भी एटली की फिल्म जवान के कुछ शॉट्स आइकॉनिक फिल्म जैसे डार्क नाइट, बाहुबली और अपरिचित से मिलते-जुलते है।
एटली ने 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने कम उम्र में बड़ा नाम कमा लिया। इनकी जिंदगी का एक सच ये भी है कि जब भी एटली ने फिल्म बनाई है तब-तब इन पर कॉपी-पेस्ट करने का आरोप लगा है। इन्होंने इस सब पर कोई सफाई नहीं दी है।

Shah Rukh Khan Launches Teaser for 'Jawan' - Variety

कौन सी फिल्मों पर लगे कॉपी-पेस्ट के आरोप
1. बिगिल– 2019 में आई बिगिल रीलीज हुई। इस फिल्म में विजय थलपति, नयनतारा लीड रोल में थी। इस फिल्म की कहानी महिला फुटबॉल टीम पर आधारित फिल्म शिवा से मिलती-जुलती लगी। जिसके बाद शिवा के मेकर्स ने राइटर एसोसिएशन से शिकायत की।

 

Read also-भाजपा ने बनाई चार सदस्यीय समिति, पश्चिम बंगाल ग्राम पंचायत हिंसा की करेगी जांच

2. मर्सल– एटली की फिल्म मर्सल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विजय थलपति और सामंथा रूथ ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म एक ऐसे डॉक्टर पर है जो अपने क्लासमेट की हत्या के झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है।एटली के निर्देशन में बनी ऐसी और भी फिल्में हैं जिन पर कॉपी-पेस्ट का आरोप लगा। जैसे राजा रानी, थेरी आदि। एटली ने 19 साल की उम्र में डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा और बड़ा नाम कमाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *