बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है ताकि मैं चुनाव प्रचार न कर सकूं – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Delhi News:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि उन्हें जारी किए गए ईडी के समन इलीगल हैं।उन्होंने कहा कि ये नोटिस लोकसभा चुनाव के प्रचार से रोकने के लिए राजनैतिक साजिश का हिस्सा है।उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों से पहले समन जारी करके उन्हें गिरफ्तार करने की पूरी कवायद की जा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ईडी ने पिछले हफ्ते चौथी बार समन जारी किया था और 18 जनवरी या 19 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।

 Read also-मणिपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी, एक की मौत

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपना जवाब केंद्रीय एजेंसी को भेज दिया है।उन्होंने कहा कि मुझे भेजे गए चार नोटिस कानून की नजर में इलीगल हैं। मैंने बार-बार ईडी को लिखा है कि नोटिस इलीगल हैं लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया है।उन्होंने कहा कि कथित शराब घोटाले नीति मामले की जांच दो साल से चल रही है लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं मिला है।सीएम ने कहा कि लोगों को पीटकर उनसे गलत बयान निकलवाए जा रहे हैं।

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल – ईडी ने मुझे चौथा नोटिस भेजा है उसमें उन्होंने कहा था कि आप 18 या 19 में से किसी भी ताऱीख को आ जाइए। ये जो चारों नोटिस जो मुझे भेजे गए हैं वो कानून की नजर में इलीगल हैं अनवैलिड हैं। ऐसे नोटिस जनरल नॉन स्पेसिफिक नोटिस पहले जब भी भेजे गए ईडी के द्वारा उनको कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। इनवैलिड और इलीगल डिक्लेयर कर दिया है। ये नोटिस क्यों इलीगल हैं? इसको मैं कई बार ईडी को लिखकर भेज चुका हूं लेकिन ईडी इसका जवाब नहीं दे रही है। ये तो हो गई टेक्निकल बात। लेकिन ये नोटिस एक राजनैतिक षडयंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं। ये जांच दो साल से चल रही है। दो साल में इनको कुछ नहीं मिला। कोर्ट इनसे पूछ चुका है कितनी रिकवरी हुई सोना मिला कोई जमीन के काजग मिले, कोई पैसे कि रिकवरी हुई कहीं कैश मिला, कहीं कुछ नहीं मिला। झूठे सच्चे आरोप, लोगों को मार-मार कर झूठे सच्चे बयान लिए जा रहे हैं। दो साल से जांच चल रही है लोकसभा चुनाव से पहले अचानक नोटिस देकर मुझे क्यों बुलाया जाता है? चारों तरफ बीजेपी वाले घूम-घूम कर कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। बीजेपी वालों को कैसे पता मुझे गिरफ्तार करेंगे? क्योंकि बीजेपी ईडी चला रही है तो मुझे अभी गिरफ्तार क्यों करेंगे लोकसभा चुनाव से पहले। वो नहीं चाहते मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार करूं। बेसिकली इस पूरी कवायद का जो समन और ये है ना इसका मकसद ये है कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार करके उसको चुनाव में प्रचार करने से रोको।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *