हरियाणा में बढ़ी हलचल,कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

(प्रदीप कुमार )- आज दिल्ली निवास पर प्रदेश भर से BJP, JJP, BSP, AAP समेत विभिन्न दलों के नेता, निर्दलीय पार्षद, सक्रिय कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस परिवार में शामिल हुए। BJP छोड़कर काँग्रेस में शामिल होने वालों में पूर्व चेयरमैन दालचंद डागर, जींद के वार्ड 28 पार्षद जोगेन्द्र सैनी, नगर पार्षद वार्ड 7 विक्की दुहन, नगर पार्षद वार्ड 20 महाबीर रेढू, वार्ड 27 के पार्षद प्रतिनिधि महिपाल कौशिक आदि।

Read also –प्रधानमंत्री 25 मई को देहरादून से दिल्ली के बीच उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

BSP छोड़कर काँग्रेस में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से नवल नंबरदार, बुधराम पहलवान, दुलिया सैन,  हरपाल सैन, हरीराम पति, प्रेम बोहरे, बिट्टू पंजाबी, किरोड़ीमल आदि।JJP छोड़कर फरीदाबाद के वार्ड  21 से निगम पार्षद गीता सतपाल कुंडु, फतेहाबाद से भट्टु कलाँ ब्लॉक ग्राम पंचायत गदली के सरपंच व JJP कानूनी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रचार सचिव राजीव गोदारा ऐडवोकेट और आदमपुर हलके के न्योली खुर्द गांव के राजेश मूंड, कार्तिक मूंड, सतीश मूंड, नरेन्द्र मूंड आदि ने काँग्रेस का दामन थामा
फरीदाबाद वार्ड 14 की निर्दलीय निगम पार्षद निशा गौतम आम आदमी पार्टी (AAP)छोड़कर काँग्रेस में शामिल हुई। इसके अलावा वार्ड 14 से तुलसी प्रधान, लाला शर्मा, डॉ. फरुकी, मो. इस्लामुद्दीन, रमेश गौतम, गिरिराज प्रधान, सुखबीर भड़ाना, काली चरण, वीरेंद्र सक्सेना, इन्द्र प्रधान, सुखपाल आदि कांग्रेस में शामिल हुए। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *