देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर BJP की चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। BJP लगातार AAP की मौजूदा दिल्ली सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर हमलावर है, वहीं जेल बाहर आए AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व CM अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर BJP को घेरने में लगे हुए हैं। इस बीच आगामी विधानसभा चुनाव में BJP के घोषणा पत्र को लेकर पत्रकार से राजनेता बने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा- पार्टी का घोषणा पत्र जनता के सुझावों और PM मोदी के विजन पर आधारित होगा।
Read Also: मोदी कैबिनेट ने दिल्ली में रिठाला-कुंडली कॉरिडोर और देशभर में 28 नए नवोदय व 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को खोलने की दी मंजूरी
आपको बता दें, BJP नेता प्रदीप भंडारी ने शनिवार को कहा कि “आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी का घोषणा पत्र लोगों के सुझावों और पीएम मोदी के दृष्टिकोण पर आधारित होगा। BJP दिल्ली के लोगों के सुझाव लेने के लिए हर हिस्से में जाएगी।” वहीं चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं पार्टी की चुनावी तैयारियां और AAP की सरकार पर हमले तेज हो गए हैं। फिलहाल 8 दिसंबर से शुरू होने वाली BJP की परिवर्तन यात्रा अभी स्थगित हो गई है।
Read Also: ज्ञानवापी मस्जिद पैनल ने 1991 के पूजा स्थल कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं का विरोध कर खटखटाया SC का दरवाजा
दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने के आसार हैं और तीनों प्रमुख राजनीतिक दल AAP, BJP और कांग्रेस अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं AAP साल 2020 के चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीतने के बाद अब लगातार तीसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है। इसके साथ ही दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर अब नेताओं के दल-बदल का खेल भी तेज हो गया है। इसके अलावा चुनाव से पहले लोगों के मन में अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या इस बार AAP हैट्रिक लगा पाएगी या दिल्ली की सत्ता परिवर्तित हो जाएगी।