Union Budget 2021: वित्त मंत्री ने किए कई बड़े ऐलान

नई दिल्ली: केंद्र सरकार आज आम बजट पेश करने जा रही है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद संसद में बजट पेश कर रही हैं निर्मला सीतारमण ।

पढ़ें बजट की अपडेट:-

– शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत।

– जम्मू कश्मीर में गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी।

– टियर-2, टियर-3 शहरों में गैस पाइपलाइन का विस्तार होगा। 2021-22 में 4.39 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य है।

– वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 2217 करोड़ रुपये।

– इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफो पोर्टल मजबूत करेंगे।

– वॉलंटरी व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी का एलान। 20 साल पर्सनल वेहिकल, 15 साल कमर्शियल वेहिकल पुराने यानी अनफिट माने जाएंगे।

– 4 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी बनेंगे।

– ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनेंगे।

– मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क स्कीम लॉन्च होगी। 7 टेक्सटाइल पार्क 3 साल में बनाएंगे।

– एयर क्लीन के लिए 5 साल में 2 हजार करोड़ रुपये।

– रेलवे के लिए राष्ट्रीय रेल योजना 2030।

–  परिवहन मंत्रालय को 1.18 लाख करोड़ रुपये।

– बिजली को लेकर बड़ा ऐलान। ग्राहक बिजली कंपनी खुद चुन सकेगा।

– जल जीवन मिशन शहरी लॉन्च होगा। इसके तहत 2.86 करोड़ घरों को नल कनेक्शन दिए जाएंगे। 5 साल में 2.87 लाख करोड़ खर्च होंगे।

– मिशन पोषण 2.0 की शुरुआत होगी।

– हेल्थ सेक्टर पर निवेश को बढ़ाया जा रहा है। पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू होगी। 6 साल में 64,180 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नेशनल हेल्थ मिशन में एडिशन होगी। 7000 ग्रामीण व 11000 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को सपोर्ट करेगी।

– 602 ब्लॉक में क्रिटिकल केयर अस्पताल बनेंगे।

– 11,41,676 करोड़ रुपये स्वच्छ भारत 2.0 अर्बन पर खर्च होंगे।

– कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़।

– मेट्रो के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव। दो तरह की मेट्रो सेवा शुरू होगी, मेट्रो लाइट और मेट्रो नियो सेवा। टियर 1 और टियर 2 के लिए मेट्रो सेवा।

–  रेलवे के लिए 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ रुपये। रेलवे में मेक इन इंडिया पर जोर होगा।

– पब्लिक बस के लिए 18 हजार करोड़ रुपये

– बंगाल में नई सड़कों के लिए 25 हजार करोड़ रुपये। असम में सड़कों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये। कोलकाता-सिलिगुड़ी रोड का अपग्रेडेशन, कन्याकुमारी कोरिडोर के लिए 65 हजार करोड़ रुपये।

–  कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट के लिए परमानेंट इंस्टीट्यूशन फ्रेमवर्क बनेगा। गोल्ड एक्सचेंज के लिए सेबी रेगुलेटर होगा। इन्वेस्टर चार्टर का एलान।

– प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम- 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस जरूरी है। ग्लोबल सप्लाई चेन में शामिल करना हमारा लक्ष्य है जिससे ग्लोबल चैंपियन बन सकें। सरकार ने इसके लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए का ऐलान किया थाः वित्त मंत्री सीतारमण

– 35 हजार करोड़ कोविड वैक्सीन के लिए होगा। जरूरत हुई तो और फंड दिया जाएगा। 2 लाख 32 हजार करोड़ रुपए का हेल्थ बजट। पिछली बार 92 हजार करोड़ का था। इस बार 137 फीसदी की बढोतरी हुई हैः निर्मला सीतारमण

– पुरानी कारों को स्क्रैप किया जाएगा। इससे प्रदूषण कंट्रोल होगा। तेल आयात बिल भी घटेगा। ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे। निजी गाड़ी 20 साल बाद इन सेंटर ले जाने होंगेः निर्मला सीतारमण

– शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 पर एक लाख 41 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। अगले पांच साल में दो हजार करोड़ रुपए क्लीन एयर पर खर्च होंगेः निर्मला सीतारमण

– पोषण पर फोकस किया जाएगा। न्यूट्रीशन 112 अस्परेशनल जिलों में इस पर खास ध्यान दिया जाएगा। जल जीवन मिशन लॉन्च किया जाएगा, सभी शहरी निकायों के साथ इस पर काम होगा: निर्मला सीतारमण

– 17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट को चालू किया जाएगा। 32 एयरपोर्ट पर भी ये बनेंगे। नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ वर्ल्ड हेल्थ बनेगा। 9 बायो लैब बनेगा। चार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी बनेगाः निर्मला सीतारमण

– प्रिवेंटिव, क्यूरेटिव और वेल बीईंग, पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना शुरू होगी। इस पर 61 हजार करोड़ रुपए अगले 6 साल में खर्च होंगेः निर्मला सीतारमण

– प्राइमरी से लेकर उच्च स्तर तक की स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाएगा। नई बीमारियों पर फोकस होगा। नैशनल हेल्थ मिशन से अलग होगा। 75 हजार ग्रामीण हेल्थ सेंटर, सभी जिलों में जांच केंद्र, क्रिटिकल केयर हॉस्पीटल ब्लॉक 602 जिलों में , नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इंटिग्रेडेट हेल्थ इनफो पोर्टल को मजबूत बनाया जाएगाः निर्मला सीतारमण

– आत्मनिर्भर भारत 130 करोड़ लोगों की आकांक्षा है। इंटरनेशनल सोलार अलायंस में हम साथ हैं। हम नेशन फर्स्ट, किसानों की आमदनी दोगुनी करने, गुड गवर्नेंंस, सबके लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण पर फोकस करेंगेः निर्मला सीतारमण

– यह इस दशक का पहला डिजिटल बजट है। अब तक सिर्फ तीन बार बजट में बताया गया कि अर्थव्यवस्था मंदी की तरफ है। इस बार ऐसा ग्लोबल महामारी के कारण हुआ है। लेकिन मैं विश्वस्त हूं कि हम इकॉनमी रिसेट के लिए हर संभव कोशिश करेंगेः निर्मला सीतारमण

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि हमारे पास कैसी क्वॉलिटी है। जो पीछे थे उन्होंने आगे निकलकर परफॉर्म किया। भारत में सबसे कम ऐक्टिव कोरोना केस हैं। हमारी लड़ाई जीत की तरफ है।

– हमारे पास आज दो वैक्सीन आज मौजूद हैं। 100 से ज्यादा देशों को इसका फायदा मिल रहा है। दो से ज्यादा वैक्सीन और आने वाले हैंः निर्मला सीतारमण

– पीएम मोदी ने हमारे वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया है। हमारी लड़ाई 2021 में भी जारी है। दो विश्व युद्ध की तरह पोस्ट कोविड दुनिया में रणनीतिक संबंधों में भी बदलाव आएगा। भारत लैंड ऑफ होप की तरह देखा जाएगाः निर्मला सीतारमण

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- ये बजट ‘आपदा में अवसर’ की तरह है।

– सरकार ने जो आत्मनिर्भर पैकेज दिया वो जीडीपी का 13 फीसदी है। कोरोना संकट में RBI ने 27 लाख करोड़ का पैकेज दियाः निर्मला सीतारमण

– पीएम मोदी ने गरीब तबकों के लिए खजाना खोले रखा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आत्मनिर्भर योजना मिनी बजट की तरह ही हैः निर्मला सीतारमण

– आत्मनिर्भर पैकेज ने रिफॉर्म को आगे बढ़ाया। वन नेशन, वन राशन कार्ड, प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव, फेसलेस इनकम टैक्स असेसमेंट जैसे सुधार आगे बढ़ाए गएः निर्मला सीतारमण

– मैं सदन के सभी सदस्यों की तरफ से इन लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने देश की बुनियाद को गिरने नहीं दिया। विधानसभा और संसद सदस्यों ने सैलरी दे दी। हमने आत्मनिर्भर पैकेज दिए। इस पर 27.1 लाख करोड़ रुपए दिए जो जीडीपी का 13 प्रतिशत हैः निर्मला सीतारमण

– तीन हफ्ते के कंपलीट लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की गई। इससे 80 करोड़ लोगों को फायदा मिला। आठ करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलिंडर मिला।

बड़ी आबादी घर में थी। इसके बावजूद हेल्थ वर्कर, बैंक वर्कर, बिजली वाले, हमारे अन्नदाता और जवान नॉर्मल तरीके से काम करते रहेः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

–  जिस तरह से इस बार बजट बनाया गया वैसा पहले कभी नहीं हुआ, ये एक बड़ी चुनौती थी। पिछली बार जब हम बजट पेश कर रहे थे तब ये पता नहीं था कि ग्लोबल इकॉनमी कहां जाने वाली है। हमने ये कल्पना नहीं की थी कि हम हेल्थ संकट की तरफ बढ़ रहे हैं- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने #UnionBudget 2021-22 को मंजूरी दे दी है। जिसे संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं और केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी शुरू हो गई है।

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजाय पारंपरिक ‘बाजी खात’ के इस बार #UnionBudget 2021-22 को एक टैब के माध्यम से प्रस्तुत करेंगी ।

केंद्र सरकार आज आम बजट पेश करने जा रही है। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी।

कोरोना महामारी के चलते ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज देने के लिए सरकार क्या कदम उठाती है, इस पर आज सभी की नजरें रहेंगी।

रोजगार, टैक्स में रियायत, महंगाई से लेकर किसानों के लिए भी इस बजट पर सरकार की ओर से राहत मिलने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। आज 11 बजे देश का आम बजट पेश किया जाएगा। बजट से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने घर पर पूजा की।

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम बजट जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। यह आत्मनिर्भर भारत को दिशा दिखाएगा। ये जनता की उम्मीदों का बजट होगा।

Also Read देशभर में पल्स पोलियो की शुरुआत, तीन दिन तक चलेगा अभियान

मोदी सरकार में वित्त मंत्री का ये बजट जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा। सबका साथ, सबका विकास और विश्वास के मूलमंत्र के साथ चलने वाली मोदी सरकार ने महामारी के समय आत्मनिर्भर पैकेज देकर भारत को एक नई दिशा दी और अर्थव्यवस्था को तेज़ी से पटरी पर भी लाए।

कोरोना काल में बेरोजगारी, वायरस, वैक्सीन, चीन, किसान आंदोलन, महंगाई, कृषि कानून पर विवाद, ये सब कुछ देखने को मिला है। ऐसे में सभी को बजट से बहुत अच्छी उम्मीदें हैं।

एलपीजी गैस की कीमतें कम होने, महंगाई कम होने, टैक्स स्लैब बढ़ने, बीमा क्षेत्र, खेती समेत नौकरियों के नए अवसरों जैसी चीजों की इस बजट से उम्मीदें हैं। हालांकि, इन सब पर सरकार कितना खरा उतरती है। ये वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद ही पता चलेगा।

कोरोना वायरस महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आम आदमी के लिए भी कई बड़ी चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। ऐसे में इस बार के बजट से आम आदमी को ही सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए भी इस उम्मीद पर खरा उतरना एक चुनौती होगी। इसके साथ ही इस बार वित्त मंत्री एक बक्से के साथ नहीं बल्कि आईपेड से बजट पेश करेंगी। यानि इस बार वित्त मंत्री ऑनलाइन तरीके से बजट पेश करेंगी।

यहां देखें LIVE अपडेट-

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *