हिसार(डॉ महेश कुमार): हिसार शहर के सबसे पॉश माने जाने वाले सेक्टर 9-11, 16-17, अर्बन एस्टेट और सेक्टर 13 में पानी सप्लाई करने वाले वॉटर टैंक की हालत देखकर आप हैरत में पड़ सकते हैं। शायद इन सेक्टर्स में रहने वाले लोगों के लिए अब अपने घर में आने वाला पानी पीना भी मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि यहां पीने के पानी के टैंक में भैसों को (Buffalo swimming pool) नहलाया जाता है।
आपको बता दें, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का वाटर सप्लाई टैंक है जहां से हिसार शहर के सबसे पाॅश माने जाने वाले सेक्टर 9 -11 , 16 – 17 , अर्बन एस्टेट और सेक्टर 13 में रहने वाली एक तो बड़ी आबादी तक पीने के पानी की सप्लाई पहुंचती है। सेक्टर 9-11 में वाॅटर सप्लाई का यह टैंक भैसों के नहाने (Buffalo swimming pool) के लिए इस्तेमाल होता है। पैसों के वॉटर सप्लाई टैंक में नहाने का नजारा एक दो नहीं बल्कि आए दिन ऐसे पीने के पानी के वॉटर सप्लाई टैंक में नहाने पहुंचती हैं। नहाने तक की बात होती तो शायद इस इलाके में रहने वाले लोग इसे बर्दाश्त भी कर लेते लेकिन पीने के पानी के वाॅटर टैंक में अपनी गर्मी दूर करने पहुंचने वाली ये भैंसें इसी वॉटर सप्लाई टैंक में गोबर और मूत्र त्याग भी करती है।
Also Read नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को लेकर क्या बोले सीएम खट्टर
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अब चाहे हिसार में पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर जो मर्जी दलीलें पेश करें लेकिन पीने के पानी के टैंक में भैंसों के गोबर और मूत्र की तस्वीरें पानी को इस्तेमाल करने वाली बड़ी आबादी को विचलित कर सकती हैं। आपको यह भी बता दें कि हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता भी ख़ुद हिसार शहर में रहते हैं। ऐसे में देश के सबसे स्वच्छ शहर की रैंकिंग में सबसे ऊपरी पायदान पर आने वाले इंदौर शहर की तर्ज पर हिसार में सफाई व्यवस्था का दम भरने वाले माननीय मंत्री जी के दावे पर वार्ड नंबर 14 के पार्षद अमित ग्रोवर ने जोरदार हमला बोला है।
इन भैंसों को तो वाॅटर सप्लाई टैंक (Buffalo swimming pool) से बाहर निकाल दिया गया लेकिन अब ये देखना जरूरी है कि हिसार में पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर हालात आखिर कब तक बदलते हैं या फिर झूठे दावों के शोर में है असलियत दब कर रह जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
