Camera: विश्व का सबसे बड़ा कैमरा ‘LSST’ बनकर तैयार, 20 सालों से वैज्ञानिक कर रहे थे प्रयास

Camera: The world's largest camera 'LSST' is ready, scientists were trying for 20 years, world's largest camera, Who made the world's largest camera? study of space, Totaltv news in hindi

Camera: आज के युग में हम कहीं भी जाते हैं तो वहां की तस्वीरें जरुर लेते हैं। मोबाइल फोन और कैमरे (Camera) की अच्छी क्वालिटी लोगों खरीदते हैं और उससे तस्वीरें लेते हैं। अब इसी क्रम में न केवल पूरे विश्व की बल्कि अंतरिक्ष की फोटोग्राफ ली जा सकती है वो भी HD क्वालिटी में क्योंकि अंतरिक्ष का अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिकों का 20 साल का प्रयास सफल हो गया है। वैज्ञानिकों ने विश्व का सबसे बड़ा डिजिटल 3200 मेगापिक्सल का कैमरा बनाया है।

Read Also: Delhi: कांग्रेस आज जारी करेगी अपना घोषणापत्र, पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर होगा फोकस

वैज्ञानिकों का प्रयास हुआ सफल

चाहें कोई खेल हो या टीवी शो, स्कूल, दुकान, रोड, हॉस्पिटल हर जगह कैमरे लगे रहते हैं। कैमरे की मदद से पुलिस अपराधियों को आसानी से पकड़ लेते हैं। अब ऐसे में अंतरिक्ष में क्या हो रहा है इस बात की जानकारी प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिकों ने LSST नाम का 3200 मेगापिक्सल का विश्व का सबसे बड़ा कैमरा बनाया है, जिसे बनाने में उन्हें 20 साल लगे हैं। इस कैमरे को चिली में उपस्थित वेरा सी. रुबिन ऑब्जरवेटरी के टेलिस्कोप में लगाया जाएगा।

LSST कैमरे की खासियत

एक छोटे कार के आकार के इस कैमरे का निर्माण NSF NOIRLab ने किया है और इस कैमरे को बनाने में उनकी मदद अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन और अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कैमरा अंतरिक्ष की HD तस्वीरें लेगा साथ ही वीडियो भी बनाएगा, जिससे अंतरिक्ष का अध्ययन करने में मदद मिलेगा। इसकी मदद से डार्क मैटर, डार्क एनर्जी, आकाशगंगा के साथ ही सौर मंडल का भी अद्ययन किया जा सकेगा।

Read Also: Jammu Kashmir: लोकसभा चुनाव से पहले राजौरी में सुरक्षा बलों की गश्त

विश्व के इस सबसे बड़े कैमरे का वजन 3000 किलोग्राम है। फ्रंट का लेंस 1.5 मीटर और दूसरा लेंस 3 फीट चौड़ा है। अंतरिक्ष की शानदार HD तस्वीर लेने के लिए इसे जल्द ही चिली के एंडीस पर्वत पर उपस्थित सेरो पैचोन जगह पर ले जाया जाएगा और सिमोनी सर्वे टेलिस्कोप में लगाया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *