Paris Olympic Indian Athletecs: पेरिस ओलंपिक गेम्स के पांचवें दिन टेबल टेनिस के सिंगल्स मुकाबले में मनिका बत्रा का ऐतिहासिक सफर थम गया। बत्रा को अपने से ऊंची वरीयता वाली खिलाड़ी जापान की मियू हिरानो के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं श्रीजा अकुला की वर्ल्ड नंबर वन चीन की सुन यिंग्शा से हार के साथ ही टेबल टेनिस के सिंगल्स मुकाबलों में भारत का सफर खत्म हो गया।
Read Also: Paris ओलंपिक में भारत की झोली में आया तीसरा पदक, स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
वहीं तीरंदाजी में भी भारत को निराशा मिली। अनुभवी भारतीय तीरंदाज तरूणदीप राय अपने व्यक्तिगत पुरुष रिकर्व राउंड 32 के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के टॉम हॉल से हारकर पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए।भारत के एच. एस. प्रणय ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में आगे बढ़ने के लिए आखिरी ग्रुप मैच में वियतनाम के ले डुक फाट की दमदार चुनौती का सामना किया और उन्हें हराकर आखिरी 16 में जगह बनाई।बॉक्सर निशांत देव ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 71 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने इक्वाडोर के जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो को प्री-क्वार्टर फाइनल में हराया।
Read Also: जुलाई में किस वाहन कंपनी ने की सबसे ज्यादा बिक्री, कंपनियों ने जारी किए आंकड़े?
बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक-चिराग की जोड़ी बाहर-सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की मेंस डबल्स जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की आरोन चिया और यिक वूई सोह से हार का सामना करना पड़ा। एशियाई खेलों की चैंपियन और पदक की प्रबल दावेदार सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहला गेम जीतने के बावजूद आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन और दुनिया की पांचवें नंबर की सात्विक और चिराग की जोड़ी को 64 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की सातवें नंबर की चिया और सोह जोड़ी के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से हार मिली। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता चिया और सोह के खिलाफ 12 मैच में ये भारतीय जोड़ी की नौवीं हार है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter